scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral

बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 1/8
बिग बॉस कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी इस साल 12 अक्टूबर को शादी करने वाले हैं. गुरुवार को दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई. फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी से पहले की सभी रस्में शुरू हो गई हैं.

बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 2/8

युविका मेहंदी फंक्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा-चोली पहना था. वहीं प्रिंस ने कुर्ता-पायजामा. दोनों की जोड़ी परफेक्ट लग रही थी.
बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 3/8
लहंगे के साथ युविका ने व्हाइट कलर के फूलों से बनी ज्वैलरी पहनी थी. माथे पर पहना फ्लॉवर टियारा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.

Advertisement
बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 4/8
दोनों ने ढोल पर खूब डांस किया. पूजा की रस्में निभाईं. मेहंदी फंक्शन में कई टीवी सेलेब्स भी पहुंचे.

बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 5/8
मेहंदी फंक्शन में युविका रेड कलर के ट्रैडिशनल आउटफिट में भी नजर आईं. फोटो में दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है.
बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 6/8
कुछ दिनों पहले दोनों ने मुंबई के एक रिसॉर्ट में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया था. तस्वीरों में प्रिंस, युविका की रोमांटिक बॉन्डिंग देखने को मिली. कपल की लव स्टोरी बिग बॉस-9 में शुरू हुई थी.
बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 7/8
युविका ने मेहंदी फंक्शन से पहले हवन करते हुए ये तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी.
बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें Viral
  • 8/8
प्रिंस-युविका लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. प्रिंस नरूला को रियलिटी शोज का किंग कहा जाता है. उन्होंने 2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज X2 का 'Ultimate Roadie' टाइटल जीता. इसके बाद एमटीवी के शो Splitsvilla-8 और बिग बॉस सीजन 9 का खिताब भी हासिल किया. वे टीवी शो बढ़ो बहू और नागिन-3 में नजर आ चुके हैं. 


(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement