रिपोर्ट के मुताबिक अमृता ने कहा कि पुलिस को गलतफहमी हुई है. वे लोग
एक साधारण पार्टी कर रहे थे और ये बात उन्होंने समझाने की कोशिश की है.
वहीं Dindoshi पुलिस के सीनियर PI Dharnendra Kamble ने बताया, जिन दोनों
एक्ट्रेसेज को पकड़ा गया वो दोनों सेक्स रैकेट का हिस्सा हैं. दोनों ही
एक्ट्रेसेज को सेक्शन 370 (3), आईपीसी 34 और सेक्शंस 4,5 (अनैतिक तस्करी
अधिनियम की रोकथाम) के तहत गिरफ्तार किया गया.