बिग बॉस के घर में इस हफ्ते जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. बिग बॉस का घर कॉमेडी क्लब में बदल चुका है और सभी कंटेस्टेंट्स लाइव ऑडियंस के सामने स्टैंडप कॉमेडी करके दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन इस टास्क में शो की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल सभी पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं.
शो में आपने कई बार माहिरा शर्मा को ये कहते सुना होगा कि शहनाज गिल उनकी और पारस की दोस्ती से जलती हैं. अब कॉमेडी टास्क के दौरान शहनाज माहिरा से अपना बदला लेती नजर आएंगी.
शहनाज अपनी फरफॉर्मेंस के दौरान सबसे पहले माहिरा शर्मा पर तंज कसते हुए कहेंगी- देखो माहिरा ये होता है, ये नहीं कि अपने मुंह से ही अपनी तारीफ करते रहो, मैं माहिरा हूं, मैं माहिरा हूं. शहनाज आगे कहती हैं- मैं इससे जलूगीं ये है कौन?
शहनाज गिल इसके बाद बेहद खुशी के साथ हंसते हुए कहती हैं- मेरी और सिद्धार्थ की शादी हो जाए. शहनाज के ऐसा कहने पर वहां मौजूद ऑडियंस काफी जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और सिद्धार्थ खुद भी शर्मा जाते हैं.
शहनाज ऑडियंस से कहती हैं अगर चाहते हो मेरी और सिद्धार्थ शुक्ला की शादी हो जाए तो स्टैंडिंग ओवेशन दो. शहनाज के कहने पर सभी लोग खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी देते हैं.
इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं- सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के बाद मुझे कॉल करना.
बता दें कि कॉमेडी क्लब टास्क में यूं तो सभी कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी. लेकिन शहनाज गिल ने अपनी परफॉर्मेंस से अलग ही समा बांधा.
वहीं, शहनाज के गेम की बात करें तो सिद्धार्थ संग उनकी दोस्ती प्यार में बदलती जा रही है. शहनाज ने भी बिग बॉस के घर में ये कुबूला है कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार हो गया है. यही वजह है सिद्धार्थ का किसी दूसरी लड़की से बात करना शहनाज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है. अब आने वाले दिनों में शो में इन दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेगा ये देखना दिलचस्प होगा.
(PHOTOS: INSTAGRAM)