scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्ट्रेस की सलाह, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज दो

एक्ट्रेस की सलाह, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज दो
  • 1/5
इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि अकाश ददलानी ही घर से बेघर होने वाले अगले सदस्य हैं. बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद लग रहा है अकाश ददलानी की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं. आकाश सोशल मीडिया पर बिग बॉस में बेहूदा बर्ताव की वजह से सबके निशाने पर थे. अब साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस ने उन्हें पागलखाने भेजने की गुजारिश की है.
एक्ट्रेस की सलाह, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज दो
  • 2/5
साउथ की बोल्ड एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने बिग बॉस में आकाश की  हरकतों को सेंसर नहीं करने और उनके खि‍लाफ कोई एक्शन नहीं लेने का चैनल पर आरोप लगाया है.
एक्ट्रेस की सलाह, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज दो
  • 3/5
मुंबई में बात करते हुए गहना ने कहा, आकाश को कई बार शि‍ल्पा, हिना और अर्शी के साथ जबरन किस करने की कोशि‍श करते देखा गया है. गहना ने सवाल उठाया कि क्या बिग बॉस बेशर्म आकाश की हरकतों को नेशनल टीवी पर प्रोत्साहित कर रहे हैं.
Advertisement
एक्ट्रेस की सलाह, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज दो
  • 4/5
गहना ने इस मुद्दे पर दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में हुई घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, जहां एक तर‍फ एक एक्ट्रेस को अगर किसी का गलती से पांव लग जाए तो राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया जाता है. वहीं  टीवी पर एक बेशर्म शख्स शर्मसार हरकतें कर रहा है उस पर कोई क्यों एक्शन नहीं ले रहा.
एक्ट्रेस की सलाह, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज दो
  • 5/5
गहना ने कहा,  मैं कलर्स को चैलेंज करती हूं कि वह आकाश के इस तर‍ह के बर्ताव को टीवी पर प्रमोट करने को लेकर अपना स्टैंड रखें. गहना बोलीं-अगर कलर्स ने ऐसा नहीं किया तो वह खुद लीगल एडवाइजर से इस बारे में विमर्श कर इसके खि‍लाफ कानून की सहायता लेंगी.
Advertisement
Advertisement