scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह

बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 1/10
'बिग बॉस 11' के फिनाले तक पहुंच चुकीं हिना खान को शो की ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. करीब 8 साल तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' करने के बाद वो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं. 'बिग बॉस' में उन्होंने अपने लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया था. आइए जानते हैं वो सीक्रेट क्या है...
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 2/10
शो के दौरान हिना ने बताया था कि बचपन में वो किसी बात पर नाराज होकर अपने घर से भाग गई थीं. रास्ते पर पुलिसवालों ने उन्हें पकड़ा और पुलिस स्टेशन ले गए. उनके घर का हेल्पर पुलिस स्टेशन से गुजर रहा था. उसने हिना को वहां देखा और फिर उन्हें घर ले गया.
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 3/10
हिना फिलहाल रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं, लेकिन उनका नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के डायरेक्टर नीरज बलियान से भी जुड़ चुका है. हालांकि उन्होंने इन खबरों का खंडन किया था.
Advertisement
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 4/10
हिना का जन्म श्रीनगर में हुआ था. एमबीए करने के लिए वो दिल्ली आ गई थीं.
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 5/10
एक दिन हिना को उनकी एक जूनियर ने बताया कि दिल्ली में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ऑडिशन चल रहा है. हिना वहां गईं और सेलेक्ट हो गईं.
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 6/10
हिना प्राइवेट पर्सन हैं और इंडस्ट्री में उनके ज्यादा दोस्त नहीं हैं.
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 7/10
बिग बॉस में उन्होंने बताया था कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के को-स्टार करण मेहा से उनकी ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. दोनों बस हाय, हैलो ही करते थे.
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 8/10
बिग बॉस में ही हिना यह भी बता चुकी हैं कि उन्हें साउथ की फिल्में ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 9/10
फिलहाल हिना का शादी का इरादा नहीं है और वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं.
Advertisement
बचपन में घर से भाग गई थीं हिना, शो के डायरेक्टर से अफेयर की अफवाह
  • 10/10
साल 2013 और 2014 में इस्टर्न आइ के टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन लिस्ट में भी हिना का नाम रह चुका है.
Advertisement
Advertisement