scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना

काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 1/10
बिग बॉस 11 भले ही खत्म हो गया है और इस शो को विनर भी मिल गई है. लेकिन अभी बाकी के कंटेस्टेंट का पार्टी हैंग ओवर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शो की सबसे मजेदार कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान हाल में अपने को कंटेस्टेंट के साथ पार्टी करती नजर आईं.
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 2/10
येलो कलर की ड्रेस में चश्मा लगा कर आकाश ददलानी के साथ काला चश्मा पर ठुमके लगाती अर्शी काफी ब्यूटीफुल लग रही थीं.
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 3/10
अर्शी के साथ इस पार्टी में आकाश, ज्योति, मेहजबीं, आकाश और विकास गुप्ता नजर आए. बता दें कि अर्शी ने टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों को न्योता दिया था.
Advertisement
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 4/10
इस पार्टी में हिना खान और शो की विनर शि‍ल्पा कहीं नजर नहीं आए.
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 5/10
शो में विकास गुप्ता ने एक टास्क के दौरान जीती हुई 6 लाख की प्राइज मनी का आधा हिस्सा अर्शी को देने का फैसला लिया था.
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 6/10
शो के दौरान अर्शी की बॉन्ड‍िंग विकास के साथ देखने को मिली थी. वहीं आकाश के साथ भी अर्शी का दोस्ताना साथ था.
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 7/10

खबरों की मानें तो अर्शी खान के अब एक और रियलिटी शो करने जा रही हैं. चर्चा है कि दर्शकों को अपने मजेदार अंदाज से एंटरटेन करने के बाद अब वह खतरों से लड़ती नजर आएंगी. मतलब यह कि अर्शी बेगम अब जोखिम भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 का हिस्सा बन सकती हैं.


काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 8/10
बता दें कि अर्शी खान ने हाल ही में बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म मिलने की खुशखबरी दी है. हालांकि अभी ये समझ से परे है कि यह खबर सच है या नहीं? ऐसा भी हो सकता है कि ये अवाम की चहेती अर्शी की कोई शैतानी हो. लेकिन अर्शी के ट्विटर पर जैसे ही ये खबर पोस्ट हुई, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की. कोई इस खबर से खुश दिखा तो किसी ने इसे अर्शी का पब्लिसिटी स्टंट बताया. उनके इस ट्वीट पर कई मजेदार कमेंट किए गए हैं. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 9/10

Advertisement
काला चश्मा पर जमकर नाचे अर्शी-आकाश, नहीं नजर आईं शिल्पा-हिना
  • 10/10

Advertisement
Advertisement