scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना ने मेरी 'मां' को कहा है कॉल गर्ल, जिंदगी भर पछताएंगी वो: अर्शी

हिना ने मेरी 'मां' को कहा है कॉल गर्ल, जिंदगी भर पछताएंगी वो: अर्शी
  • 1/6
एक वेबसाइट से बात करते हुए अर्शी ने कहा- मैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को देखकर हैरान रह गई थी, जहां कहा गया था कि हिना ने शिल्पा को कॉल गर्ल कहा है. मैं इस बयान की निंदा करती हूं. हिना ने ऐसा कह कर ब्लंडर किया है और उन्हें पूरी जिंदगी इसका पछतावा रहेगा.
हिना ने मेरी 'मां' को कहा है कॉल गर्ल, जिंदगी भर पछताएंगी वो: अर्शी
  • 2/6
अर्शी ने आगे कहा- शिल्पा मेरी मां जैसी हैं. मेरे परिवार ने कहा कि अगर तुमने उन्हें मां कहा है तो तुम्हें उन्हें उन्हें मानना भी चाहिए. मैंने शिल्पा को हमेशा अपनी अच्छी दोस्त माना है. बाद में मैंने उन्हें मां का सम्मान दिया था.
हिना ने मेरी 'मां' को कहा है कॉल गर्ल, जिंदगी भर पछताएंगी वो: अर्शी
  • 3/6
जब मैं पहली बार एलिमिनेट हुई थी, तब मैं बहुत शॉक्ड थी, लेकिन जब मैं दूसरी बार घर आई तो निकलते समय मैंने शिल्पा के पैर छुए थे. उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया था.
Advertisement
हिना ने मेरी 'मां' को कहा है कॉल गर्ल, जिंदगी भर पछताएंगी वो: अर्शी
  • 4/6
हिना खान और शि‍ल्पा शि‍ंदे के बीच शो की शुरुआत से 36 का आंकड़ा रहा है. इससे पहले भी हिना ने शि‍ल्पा के लिए लूजर और भैंस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.
हिना ने मेरी 'मां' को कहा है कॉल गर्ल, जिंदगी भर पछताएंगी वो: अर्शी
  • 5/6
शि‍ल्पा शिंदे को फैंस और सेलेब्स का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. वहीं घर में भी पुनीश शि‍ल्पा के सपोर्ट के लिए खड़े रहते हैं. शि‍ल्पा को लाइव वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट्स मिले थे.
हिना ने मेरी 'मां' को कहा है कॉल गर्ल, जिंदगी भर पछताएंगी वो: अर्शी
  • 6/6
हिना की बात का जवाब देते हुए टीवी एक्टर सुयश ने कहा है कि अगर हिना ने शि‍ल्पा जी के बारे में ऐसा कहा है तो ये बहुत ही दुख की बात है. वहीं शि‍ल्पा के फैंस भी हिना को लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement