scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट

जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 1/8
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस की तर्ज पर यहां भी पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को इंप्रेस करने आए कंटेस्टेंट्स के बीच वार-पलटवार हो रहा है.
जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 2/8
मुझसे शादी करोगे के पिछले एक एपिसोड में जसलीन मथारू और संजना गलरानी के बीच कैटफाइट देखने को मिली. सुबह सुबह संजना ने जसलीन की शॉर्ट पैंट्स पर कमेंट किया. जिससे जसलीन चिढ़ गईं.

जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 3/8
जसलीन पर कमेंट करते हुए संजना कहती हैं- ऐसी छोटी पैंट्स पहनोगी तो शादी कौन करेगा तुमसे? इसके बाद जसलीन बाकी लड़कों से पूछती हैं कि क्या उन्हें उनकी पैंट्स से दिक्कत है?

Advertisement
जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 4/8
फिर किचन एरिया में जसलीन-संजना के बीच बहसबाजी होती है. दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच सोच को लेकर बहस छिड़ जाती है.

जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 5/8
जसलीन ने सभी घरवालों और संजना के सामने साफ किया कि वे ऐसी ही रहेंगी. जसलीन ने कहा- अगर कोई शादी ना करें तो ना ही करे. मुझे ऐसी सोच वाला लड़का ही नहीं चाहिए.
जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 6/8
इस बीच संजना कहती हैं कि वो बस मजाक कर रही थी. जसलीन संजना को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि उनके पिता ने उन्हें कपड़ों को लेकर कभी टोका नहीं है तो वो क्यों बोल रही हैं?
जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 7/8
बता दें, पहले दिन से जसलीन मथारू और संजना गलरानी के बीच टशन देखने को मिल रहा है. जब जसलीन ने स्टेज पर एंट्री की थी, तब भी संजना ने उनके कपड़ों पर कमेंट किया था.

जसलीन मथारू की शॉर्ट पैंट्स पर मचा बवाल, शो में संजना संग हुई कैटफाइट
  • 8/8
अपकमिंग एपिसोड में जसलीन मथारू संजना की गलतफहमी को दूर करते दिखेंगी. प्रोमो वीडियो में जसलीन ने संजना को खरी खोटी सुनाई. जसलीन ने संजना को स्क्रिप्टेड और इरिटेटिंग बताया.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement