scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा

जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 1/9
तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ अपने स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई है. सुर्खियां बनना लाजमी भी है, क्योंकि एक थप्पड़ चाहे बंद कमरे में ही क्यों ना पड़ा हो, उसकी गूंज मीलों तक सुनाई देती है. टीवी वर्ल्ड में भी कई वाकये ऐसे हुए हैं. जब सेलेब्स को थप्पड़ पड़ा हो और ये खबर मीडिया में हेडलाइन बन गई हो. जानते हैं ऐसे ही थप्पड़ कांड के बारे में.
जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 2/9
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. दोनों की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. शो में एक मोमेंट ऐसा भी आया था जब गुस्से में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को लगातार कई थप्पड़ मारे थे. हालांकि सिद्धार्थ ने इसे मजाक में लिया था. शहनाज को इस हरकत पर सलमान खान से डांट भी पड़ी थी.
जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 3/9
पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बिग बॉस 13 में दोस्ती देखने को मिली थी. एक एपिसोड में पारस माहिरा को पैंपर कर रहे थे. लेकिन माहिरा गुस्से में थीं. इसके बाद माहिरा ने पारस को गाल पर जोर से थप्पड़ मारा था. माहिरा की इस हरकत पर पारस खूब भड़के थे. सलमान खान ने भी थप्पड़ कांड की निंदा की थी.

Advertisement
जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 4/9
मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह
एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच नच बलिए 9 के सेट पर खूब झगड़ा हुआ था. एक बार डांस प्रैक्टिस के दौरान मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ रसीद किया था. इस थप्पड़कांड पर खूब बवाल मचा था. मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ मारने की बात को कबूला भी था.
जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 5/9
दीपिका सिंह-अनस रशीद
दिया और बाती हम फेम जोड़ी अनस रशीद और दीपिका सिंह की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था. लेकिन दोनों के बीच तब रिश्ते बिगड़े जब दीपिका ने अनस पर शूटिंग के वक्त गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट्स हैं कि दीपिका ने पूरी टीम के सामने अनस को थप्पड़ जड़ा था.
जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 6/9
जेनिफर विंगेट-करण सिंह ग्रोवर
एक्स कपल जेनिफर विंगेट और करण सिंग ग्रोवर के बीच कभी बेशुमार प्यार था. लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. रिपोर्ट्स हैं कि जेनिफर ने दिल मिल गए के सेट पर करण को थप्पड़ मारा था. दरअसल, जेनिफर को करण की बेवफाई का पता चल गया था. कहा जाता है कि इस घटना के बाद करण-जेनिफर ने महीनों तक बात नहीं की थी. वे अलग-अलग शूट करते थे.

जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 7/9
प्रिंस नरूला-शिवम
MTV Splitsvilla के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला और शिवम के बीच जबरदस्त घमासान हुआ था.  प्रिंस ने गुस्से में शिवम को थप्पड़ मारा था. इसके बाद दोनों की लड़ाई हुई. बाद में प्रिंस ने अपने एग्रेसिव बिहेवियर के लिए माफी मांगी थी.

जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 8/9
राखी सावंत-अभिषेक अवस्थी
राखी सावंत ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी को मीडिया के सामने जोर का थप्पड़ मारा था. इस थप्पड़ कांड का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
जब रियल में TV स्टार्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
  • 9/9
गौहर खान
गौहर खान को रियलिटी शो रॉ स्टार के फिनाले के दिन ऑडियंस में से उठकर एक शख्स ने थप्पड़ मारा था. गौहर इस शो को होस्ट करती थीं. शूटिंग के दौरान एक शख्स आया और उसने गौहर को थप्पड़ मारा. पुलिस को दिए बयान में शख्स ने बताया था वो मुस्लिम होने के नाते गौहर के छोटे कपड़े पहनने से नाराज था.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement
Advertisement