भारतीय दर्शकों में रियलिटी टीवी शोज का काफी क्रेज है. बिग बॉस, कौन बनेगा करोड़पति, खतरों के खिलाड़ी और रोडीज जैसी ढेरों रियलिटी टीवी शोज हैं जिनके दर्शक दीवाने हैं और बहुत क्लोजली उन्हें मॉनीटर करते हैं. इन रियलिटी टीवी शोज से जहां दर्शकों को एंटरटेनमेंट मिलता है वहीं पार्टिसिपेंट्स को प्राइज मनी. हर रियलिटी टीवी शो में जीतने वाले कंटेस्टेंट को एक अच्छी खासी प्राइज मनी दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा प्राइज मनी किस रियलिटी टीवी शो में मिलती है.
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)