scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 1/10
टीवी शो बिग बॉस 13 में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े, दोस्ती और रोमांस का किस्सा दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग टॉपिक बन चुका है. पिछले दिनों शो की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टचार्जी हेल्थ इशूज की वजह से बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं थी. कहा जा रहा था कि तबीयत सुधरने पर वह वापस आ जाएंगी लेकिन बाद में यह बताया गया कि उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया. इतने दिन घर में बिताने के बाद देवोलीना घर के हर कंटेस्टेंट के बारे में जान चुकी हैं. ऐसे में उनका किसी कंटेस्टेंट को लेकर कुछ बताना बिग बॉस फैंस के लिए एक्साइटिंग होगा.

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 2/10
हाल ही में देवोलीना ने स्पॉटबॉय के साथ एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, अरहान खान और रश्म‍ि देसाई से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों से पर्दा हटाया है.

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 3/10
सबसे ज्यादा वॉयलेंट (हिंसक) कंटेस्टेंट के सवाल पर देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया.

Advertisement
सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 4/10
वहीं सबसे ज्यादा एब्यूसिव (गाली देने वाले) कंटेस्टेंट में देवोलीना ने असीम रियाज का नाम लिया. उन्होंने कहा कि असीम सबसे ज्यादा गाली देता है लेकिन वह सबकी सुनता भी है.

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 5/10
विनर की बात पर देवोलीना ने कहा कि सिद्धार्थ, असीम और रश्म‍ि इन तीनों में से कोई एक विनर होगा. रश्म‍ि अब स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं.

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 6/10
देवोलीना ने इंटरव्यू में अरहान खान संग रश्म‍ि के रिलेशन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रश्म‍ि ने उन्हें अरहान के बारे में बताया था. देवोलीना ने कहा कि रश्म‍ि ने उनसे पूछा था कि अरहान कैसा लगता है, लेकिन जब तक वह अरहान को समझ पाती तब तक देवोलीना घर से निकल चुकी थी.

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 7/10
देवोलीना ने आगे रश्म‍ि और अरहान के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि जो इंसान रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में ही आपसे झूठ बोले वो आपकी कद्र कभी नहीं करेगा. वह आपसे बार-बार झूठ ही कहेगा. आप बस झेलते रह जाएंगे.

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 8/10
रश्म‍ि देसाई संग सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई पर देवोलीना ने बताया कि दोनों ही एक दूसरे से भिड़ने में कमी नहीं करते थे. दोनों ही एग्रेसिव मोड में हुआ करते थे.

सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 9/10
देवोलीना ने अपने हेल्थ पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें L$ और L5 (एक तरह का स्पाइनल प्रॉब्लम) की दिक्कत है. इसके लिए उन्होंने पहले भी सर्जरी करवा रखी है. शो में हुए हादसे के बाद वे फिलहाल अपनी सेहत का ध्यान रख रही हैं. वे लाइट एक्सरसाइज कर रही हैं, लेकिन स्व‍िमिंग अभी भी उन्हें मना है.  

Advertisement
सिद्धार्थ से ज्यादा गाली देता है ये कंटेस्टेंट, देवोलीना ने बताया
  • 10/10
फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement