scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?

जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 1/10
सिंगर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जसलीन मथारू इन दिनों शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं. शो में जसलीन मथारू हैंडसम हंक पारस छाबड़ा का दिल जीतने आई हैं. अगर वो इसमें कामयाब रहीं तो पारस की दुल्हनिया भी बन सकती हैं.
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 2/10
लेकिन जसलीन मथारू के पारस छाबड़ा से शादी करने के फैसले से उनके गुरु अनूप जलोटा खुश नहीं हैं. वे नहीं चाहते कि जसलीन पारस छाबड़ा से शादी करें. अब क्या है इसकी वजह? चलिए जानते हैं.
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 3/10
स्पॉटबॉय से बातचीत में अनूप जलोटा ने कहा- जसलीन ने शो मुझसे शादी करोगे में जाने से पहले मुझसे बात की थी. लेकिन हमने शो की डिटेल्स के बारे में बात नहीं की थी.
Advertisement
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 4/10
''इसलिए मुझे नहीं पता था कि पारस छाबड़ा ही वो लड़का है जो किसी एक कंटेस्टेंट से शादी करेगा. मैंने पारस को बिग बॉस 13 में नहीं देखा, हालांकि मैं इस शो का हिस्सा रहा, लेकिन फिर भी मैं बिग बॉस नहीं देखता. ''
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 5/10
''इसलिए मैं पारस छाबड़ा को पहचान नहीं पाया. मैंने ना ही पारस के बारे में पढ़ा था और ना ही उसकी तस्वीर देखी थी. लेकिन अब मैंने पारस के बारे में कुछ सुना है.''
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 6/10
अनूप जलोटा ने कहा- मैंने पारस के बारे में जो भी सुना है उसके बाद से मैं जसलीन के भविष्य को लेकर चिंतित हूं. अगर जसलीन पारस से शादी कर लेती हैं तो क्या होगा, मैं ये सोचकर परेशान हूं.
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 7/10
जब अनूप जलोटा से पूछा गया कि उन्होंने पारस के बारे में क्या सुना है? जवाबा में भजन सम्राट ने कहा- मुझे पता चला है कि वो कैसे लड़कियों को स्विच करता है. उसके ट्रैक रिकॉर्ड से पता चलता है कि वो लॉयल नहीं है.
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 8/10
''मैं इसलिए भी चिंतित हूं क्योंकि मैं जसलीन का टीचर हूं. एक गुरु का फर्ज होता है कि वो अपने शिष्य का ध्यान रखे.'' अनूप जलोटा ने ये भी कहा कि वे जसलीन के पिता से मिलकर इस बारे में उनसे बात करेंगे.

जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 9/10
बता दें, जसलीन मथारू और अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 में गुरु-शिष्य की जोड़ी बनकर पार्टिसिपेट किया था. प्रीमियर के दिन उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि वे रिलेशनशिप में हैं.
Advertisement
जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?
  • 10/10
हालांकि बाद में मालूम पड़ा कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था. दोनों ने इसे झूठ करार देते हुए कहा था कि उनका म्यूजिकल रिश्ता है, फिजीकल नहीं.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement