scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल विनर

सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 1/10
कभी सड़क किनारे जूते पॉलिश करने वाला सनी हिंदुस्तानी आज इंडियन आइडल सीजन 11 के विजेता बन गए हैं. सनी ने शो की शुरुआत में बताया था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जिसके चलते वह जूते पॉलिश करने का काम करते हैं.
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 2/10
सनी हिंदुस्तानी ने बताया था कि उनकी मां घरों में काम करती हैं, जिससे उनका घर चल पाता है. सनी के संघर्ष की कहानी सुनकर सभी जज भावुक हो गए थे. सनी मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं.
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 3/10
सनी ने अपने पहली अपीयरेंस से जजों को काफी प्रभावित किया था. शो के जज विशाल ने तो सनी हिंदुस्तानी की तुलना नुसरत फतेह अली खां से कर दी थी.
Advertisement
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 4/10
इस शो में अपनी शुरुआत याद करते हुए सनी ने बताया था कि जब वह इंडियन आइडल का ऑडीशन देने आए थे तो वह कितना डरे सहमे और नर्वस थे. अब अपनी आवाज की बदौलत सनी इंडियन आइडल के सफर के दौरान ही कंगना रनौत की फिल्म पंगा के लिए गाना गा चुके हैं.
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 5/10
उन्होंने शंकर महादेवन के साथ गाना गाया था जिसे जावेद अख्तर ने लिखा था. शंकर महादेवन बताते हैं कि किस तरह उन्होंने सनी की एक क्लिप सुनकर ही उनके साथ गाने का फैसला कर लिया था.
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 6/10
सनी ने सफर के अपने अनुभव याद करते हुए कहा था कि शो पर जो भी मेहमान आता था वो उन्हें कुछ ना कुछ तोहफा देकर जाता था. उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे यादगार लम्हा वो था जब मां स्पेशल एपिसोड में उनकी मां ने स्टेज पर आकर उन्हें गले लगा लिया था.
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 7/10
सनी ने बताया था कि इंडियन आइडल द्वारा दिया गया नाम आज सारी दुनिया जानती है. सनी हिंदुस्तान ने अपने संघर्ष का पूरा श्रेय मां को दिया था. उन्होंने कहा था कि अब अंत तक जो भी होगा अच्छा ही होगा और अंत में वह ट्रॉफी लेकर अपने साथ वापस लौटे हैं.
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 8/10
इंडियन आइडल के इस सीजन में लंबा सफर तय करने वाले कलाकारों का सपोर्ट करने के लिए उनके पैरेंट्स भी आए हुए थे. सनी हिंदुस्तानी के नाम की घोषणा होते ही उनका पूरा परिवार भावुक हो गया था.
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 9/10
सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला. उनके बाद पहले और दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए. पहले रनरअप रोहित राउत रहे.

Advertisement
सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर
  • 10/10
फोटो- Sonytv_official
Advertisement
Advertisement