scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा

क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 1/8
बिग बॉस हाउस में कई बार कंटेस्टेंट्स ने दावा किया है कि घर में अजीबोगरीब और डरावनी चीजें होती हैं. सीजन 13 के कंटेस्टेंट रहे विशाल आदित्य सिंह ने शो में दावा किया था कि उन्हें घर में कुछ अजीब दिखा है, उन्होंने किसी शक्ति की मौजूदगी को महसूस किया है.
क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 2/8
अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विशाल ने एक बार फिर दावा किया कि बिग बॉस हाउस में कुछ अजीब जरूर था. उन्होंने कहा- घर में डरावनी घटनाएं होती थीं. मुझे नहीं पता टीवी पर ऐसा क्यों दिखाया गया कि ऐसी चीजें मेरे साथ ही होती थी.

क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 3/8
''एक दिन मेरे साथ ऐसा कुछ डरावना हुआ था और वो बहुत ज्यादा हुआ था. मैं गांव से हूं. मुझे पता है कि सुपरनैचुरल चीजों का अस्तित्व है. मैंने ऐसी चीजें बहुत देखी हैं.''
Advertisement
क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 4/8
विशाल ने कहा- उस दिन घर में कुछ तो जरूर था. सिर्फ मैंने ही नहीं पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, मधुरिमा तुली, आसिम रियाज और रश्मि देसाई ने भी ऐसा ही महसूस किया था.

क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 5/8
विशाल ने दावा किया कि शहनाज गिल और उनके भाई शाहबाज ने भी ऐसी कुछ डरावनी एक्टिविटी को फील किया था. बिग बॉस हाउस के हॉन्टेड होने की कहानियां सभी ने शेयर की हैं.

क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 6/8
विशाल ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि ऐसी घटनाएं टीवी पर दिखाई गई हैं या नहीं. ऐसी चीजें लगातार हो रही थीं. इसकी शुरुआत हिमांशी से हुई थी, फिर बाकियों के साथ हुईं.

क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 7/8
विशाल ने बताया अगर उन्हें मौका मिले तो वे मधुरिमा तुली के साथ हुई उनकी लड़ाईयों को बिग बॉस हाउस की यादों से मिटाना चाहेंगे. विशाल ने कहा- उस हादसे के बाद मेरा माइंड डाइवर्ट हो गया था. मैंने अपना प्लॉट खो दिया था.
क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर? विशाल आदित्य सिंह ने किया खुलासा
  • 8/8
बता दें, विशाल आदित्य सिंह ने बिग बॉस 13 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. शो में विशाल की रश्मि देसाई और आसिम रियाज संग अच्छी दोस्ती हो गई थी.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement