scorecardresearch
 
Advertisement

Carry Minati ने KRK को बताया पहला क्रश, रैपिड फायर राउंड में Youtuber ने दिए मजेदार जवाब

Carry Minati ने KRK को बताया पहला क्रश, रैपिड फायर राउंड में Youtuber ने दिए मजेदार जवाब

इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2021 की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट में भारत के टॉप यूट्यूबर में से एक कैरी मिनाटी ने शिरकत की. कैरी मिनाटी ने इस इवेंट के सेशन Viral Sensation: YouTube’s Biggest Star Opens Up में अपने करियर, कंटेंट और सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोल संग अन्य चीजों को लेकर बात की. कैरी मिनाटी ने बताया कि कोरोना महामारी आने और लॉकडाउन के बाद से वह कंटेंट को अलग नजरिए से देखने लगे हैं. इस दौरान कैरी मिनाटी के साथ रैपिड फायर राउंड खेला गया. इस गेम में कैरी मिनाटी ने बहुत से मजेदार जवाब दिए. देखें क्या बोले कैरी मिनाटी जब उनसे पूछा गया उनका पहला क्रश.

Advertisement
Advertisement