इंडिया टुडे माइंडरॉक्स-2019 के मंच पर भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी. चहल का कहना है कि वह जल्द ही अपनी शादी के लिए सूट सिलवाने का मौका भी देंगे. दरअसल, युजवेंद्र चहल ने शनिवार को माइंडरॉक्स-2019 में स्पोर्ट्स सेशन 'Expending Horizons: From World Class Chess to World Cup Cricket' के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें शेयर की.
इस पूरे सेशन को सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर स्पोर्ट्स विक्रांत गुप्ता ने संचालित किया. युजवेंद्र चहल से बातचीत के दौरान स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता ने चहल से उनकी शादी को लेकर बातचीत की. इस दौरान स्पोर्ट्स एडिटर ने चहल से पूछा कि आपकी उम्र कितनी हो गई है. चहल बोले- नहीं बताऊंगा.
अपनी शादी को लेकर चहल ने क्या कहा?
विक्रांत ने कहा, 'लड़कियां उम्र नहीं बताती, लड़के तो बता देते हैं.' चहल बोले, 'कितनी लगती है आपको.' विक्रांत ने कहा, 'आप बताइए कितनी है.' इसके बाद चहल ने कहा, '29.' विक्रांत गुप्ता ने कहा, 'भाई देखिए संस्कारी परिवारों में कहते हैं कि 28-29 पर जाने के बाद शादी कर लेनी चाहिए. तो मैं सूट कब सिलवाऊं.' इस पर चहल बोले, 'जल्दी सिलवा देंगे आपका.'
विक्रांत गुप्ता ने कहा, 'मतलब तैयारी है शादी की.' चहल ने कहा, 'चल रही है.' स्पोर्ट्स एडिटर ने कहा, 'तो फिर सूट मैंने सिलवाना है और इन्होंने ऑन एयर हां बोल दिया है. ये मुझे बुलाएंगे भी अपनी शादी.' इस पर चहल ने कहा, 'बिल्कुल मैं कार्ड देने आऊंगा आपको.'
ये भी पढ़ें- Mind Rocks 2019: चहल ने खोले ड्रेसिंग रूम के राज, इस खिलाड़ी को बताया साइलेंट किलर
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान खबरें आई थी कि युजवेंद्र चहल के परिजनों ने उनकी शादी की तैयारी कर ली है. चहल के पिता एडवोकेट केके चहल ने बताया था कि शादी के प्रस्ताव आ रहे हैं, लेकिन बेटा अभी वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है, जिसकी वजह से शादी करने का फैसला नहीं ले पा रहे हैं. पिता ने बताया था कि वर्ल्ड कप के बाद युजवेंद्र चहल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
चहल के पिता एडवोकेट केके चहल ने बताया था कि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही एक संस्कारी और घरेलू लड़की ढूंढकर शादी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि लड़की को बेटा ढूंढे या फिर हम. जैसे ही अच्छी संस्कारी लड़की मिलेगी शादी कर दी जाएगी. अभी शादी को लेकर जल्दबाजी भी नहीं है, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद परिवार शादी के लिए तैयार है.
खुद को टीम से बाहर किए जाने पर क्या बोले चहल?
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया. हालांकि इस बात से युजवेंद्र चहल निराश नहीं हैं. चहल का कहना है कि आपका जॉब है परफॉर्म करना, जब मैं और कुलदीप आए थे तो आईपीएल में 6-7 खिलाड़ी ऐसे मिले जो अच्छा खेलते थे.
चहल ने कहा, 'अगर टीम मैनेजमेंट अच्छे टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका दे रही है तो आपको पता चलता है कि आपका कॉम्पिटिशन जिससे है वो खिलाड़ी आ गया है और आपको अब और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. चहल ने कहा, 'मुझे 5-6 साल और क्रिकेट खेलना हैं.' चहल ने कहा, मैं वर्ल्ड कप को भूलना चाहूंगा लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप घर आ जाए तो बहुत बेहतर हो जाएगा.'