India Today e-Mind Rocks 2020 में यूट्यूबर सलोनी गौड़ ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए. सलोनी ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब पर सलोनी गौड़ ने हर जगह अपनी अलग पहचान बनाई है. सलोनी की वीडियो का सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर नज़मा आपी है.
सलोनी गौड़ ने नज़मा के अपने कैरेक्टर पर कई चीजें बताईं. सलोनी ने बताया, 'नजमा आपी का किरदार अचानक ही विकसित हो गया था. मैंने पिंकी डोगरा नाम के कैरेक्टर से शुरू किया था. तब मैं नई-नई कॉलेज में गई थी. जो मैंने मेट्रो में देखा वही मैं वीडियो में बोल देती थी.'
सलोनी ने आगे बताया, 'ये 2018 की बात है उस दिन ईद थी. मैंने एक वीडियो बनाने का निर्णय किया. मैंने एक मुस्लिम महिला का किरदार बनाने का फैसला किया. तो मैंने सोचा क्यो न नजमा आपी की तरह ही करते हैं. मैंने पहली वीडियो ईद पर ही शेयर की थी. अब दोबारा ईद आने वाली है.'
आशीष चंचलानी ने की सलोनी की तारीफ
ई-माइंड रॉक्स में सलोनी के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी मौजूद थे. आशीष ने इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बात की. आशीष ने बताया कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में महिला यूट्यूबर काफी कम हैं, लेकिन अब चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं. लोग आगे आ रहे हैं और उन्होंने सलोनी की भी इस दौरान काफी तारीफ की.