scorecardresearch
 

e Mind Rocks 2020: अगर एक दिन के लिए पीएम मोदी बनीं नजमा आपी तो कभी नहीं करेंगी ये काम

इंटरव्यू में सलोनी से पूछा गया कि अगर एक दिन के लिए उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी बना दिया जाए, तो वो क्या करेंगी. अब इस सवाल पर सलोनी ने फनी जवाब दिया है.

Advertisement
X
सलोनी गौैर- नजमा आपी
सलोनी गौैर- नजमा आपी

लॉकडाउन के बीच साहित्य आजतक के साथ आपको मनोरंजन की दोगुनी डोज देने के लिए इंडिया टुडे माइंड रॉक्स भी शुरू हो गया है. माइंड रॉक्स में देश के सबसे बड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी और सलोनी गौड़ ने दस्तक दी. दोनों ने अपनी जिंदगी, अपने सफर के बारे में कई बाते बताईं.

अगर नज्मा आपी बनी पीएम तो करेंगी ये

अब वैसे तो सलोनी ने हर सवाल पर इंट्रेस्टिंग जवाब दिया, लेकिन एक ऐसा भी जवाब देखने को मिला जिसे देख हर कोई हंसने को मजबूर हो गया. इंटरव्यू में सलोनी से पूछा गया कि अगर एक दिन के लिए उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी बना दिया जाए, तो वो क्या करेंगी. अब इस सवाल पर सलोनी ने फनी जवाब दिया है. वो कहती हैं- मैं कुछ भी कर सकती हूं लेकिन नोटबंदी तो बिल्कुल नहीं करूंगी. हां,अगर मौका लगे तो किसी बढ़िया जगह पर एक सेल्फी क्लिक करूंगी.

Advertisement

सलोनी के इस जवाब ने हर किसी को हंसा दिया. अब क्योंकि वो वीडियो भी कुछ ऐसी ही बनाती हैं, ऐसे में उनका ये रिस्पॉन्स हैरान नहीं किया. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में एक बड़े मुद्दे पर अपने विचार रख दिए. वैसे जो सवाल सलोनी से पूछा गया, वहीं सवाल आशीष के सामने भी रखा गया.

आशीष के मुताबिक अगर उन्हें एक दिन के लिए पीएम मोदी बना दिया जाए तो वो स्वच्छता पर खास ध्यान देंगे. वो स्वच्छ भारत मिशन को और आगे बढ़ाएंगे. देश को कचरा मुक्त करेंगे.

जब नज्मा आपी हुई थीं ट्रोल

सलोनी गौड़ की बात करें तो वो अपने कैरेक्टर नज्मा आपी के चलते फेमस हुईं. उन्होंने वैसे तो कई वीडियो बनाई लेकिन उन्होंने कई वीडियो देश के मुद्दों से जुड़ी भी बनाईं. कुछ वीडियो के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली, तो कुछ वीडियो के चलते उन्हें ट्रोल भी किया गया. हाल ही में सोनिया गांधी पर नजमा ने एक फनी वीडियो बनाया था. लेकिन उसके चलते उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा.

किसी राजनीतिक पार्टी से लगा डर?

अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या सलोनी गौड़ को भी किसी राजनीतिक पार्टी से खतरा हुआ. कभी उन्हें डराने की कोशिश की गई. इस सवाल पर सलोनी ने दो टूक कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता. वो कहती हैं- मैं जब अपनी स्क्रिप्ट लिखती हूं मुझे डर नहीं लगता. वैसे भी ये नेता कुछ नहीं बोलते. असल में परेशानी इन ट्रोल्स की वजह से है. ये लोग निजी हमले करते हैं. अभी जब मैंने सोनिया गांधी वाली वीडियो बनाई थी, तब कुछ लोगों ने मुझे ट्रोल किया था.

Advertisement

वैसे जिस वीडियो के चलते सलोनी को ट्रोल किया गया, असल में वो काफी ट्रेंड की थी और उनके नज्मा आपी वाले किरदार को और पॉपुलैरिटी दी थी. सलोनी के मुताबिक नजमा का किरदार उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि इसकी एक खास कहानी है.

India Today e-Mind Rocks 2020: पापा के पास था चेतक स्कूटर, बादशाह के पास कारों का काफिला!

e-Sahitya Aaj Tak 2020: लॉकडाउन पर प्रसून जोशी की कविता, सुनो कुछ देर ठहरकर सुनो...

अपने इस कैरेक्टर के बारे में सलोनी कहती हैं- ईद के चलते ये कैरेक्टर बना था. दरअसल उस समय ये टॉपिक चल रहा था कि ईद कब है. आज होगी या कल होगी. मुझे लगा कि इस टॉपिक पर एक मुस्किम किरदार के रूप मे कुछ कर सकते हैं. वहीं से नज्मी आपी का किरदार शुरू हो गया.

बता दें कि सलोनी ने बतौर पिंकी डोगरा वाले किरदार से अपना सफर शुरू किया था लेकिन बाद में उन्हें नज्मा आपी के रूप में पहचान मिली.

Advertisement
Advertisement