scorecardresearch
 

Film wrap: उर्फी जावेद का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 'तारक मेहता' को मिली नई 'दयाबेन'?

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. उर्फी जावेद ने अपने लिप फिलर्स को हटवा लिया है. वो अपने बदले लुक के साथ इवेंट में शामिल हुईं. उनका ये बदला अंदाज सभी को हैरान कर रहा है. इसके अलावा 23 जुलाई को मुंबई में एक ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन हुआ.

Advertisement
X
उर्फी ने हटवाए लिप फिलर्स (Photo: Screengrab Aajtak Video)
उर्फी ने हटवाए लिप फिलर्स (Photo: Screengrab Aajtak Video)

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. उर्फी जावेद ने अपने लिप फिलर्स को हटवा लिया है. वो अपने बदले लुक के साथ इवेंट में शामिल हुईं. उनका ये बदला अंदाज सभी को हैरान कर रहा है. इसके अलावा 23 जुलाई को मुंबई में एक ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन हुआ. अवॉर्ड फंक्शन में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और अंकिता लोखंडे जैसी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

हीरोइन को छूने में कांपा एक्टर, सीन शूट करना हुआ मुश्किल, बोला- मैं लड़कियों के साथ...
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में शान ग्रोवर ने भी अहम रोल अदा किया है.

उर्फी जावेद का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, हटवाए लिप फिलर्स, दिखाया 'असली चेहरा'
उर्फी जावेद ने अपने लिप फिलर्स को हटवा लिया है. वो अपने बदले लुक के साथ इवेंट में शामिल हुईं. उनका ये बदला अंदाज सभी को हैरान कर रहा है. 

तारा सुतारिया संग वीर का रिश्ता हुआ पक्का? एयरपोर्ट पर कपल की तरह मारी एंट्री
बॉलीवुड में एक नए कपल की एंट्री हुई है. एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल ही में वीर पहाड़िया संग अपना रिश्ता कंफर्म किया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर इसे ऑफिशियल किया था.

Advertisement

'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर संग झूमीं भारती, शो को मिली नई 'दयाबेन'? बोले- अगर जेठालाल...
23 जुलाई को मुंबई में एक ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन हुआ. अवॉर्ड फंक्शन में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और अंकिता लोखंडे जैसी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

21 साल बड़ी हीरोइन पर लट्टू हुआ एक्टर, TV पर संवारे बाल-किया फ्लर्ट, Video
सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी जल्द ही कलर्स टीवी के नए शो 'पति, पत्नी और पंगा' को होस्ट करते नजर आएंगे. शो 2 अगस्त से शुरू हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement