फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या हुआ खास. रिपोर्ट्स हैं सिद्धू मूसेवाला की मां ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. सोशल मीडिया और सिद्धू मूसेवाला के फैनक्लब पर चल रही इन सभी अटकलों पर अब सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा जो भी न्यूज होगी उसे परिवार शेयर करेगा. उन्होंने अटकलों पर फैंस से यकीन ना करने की अपील की है. वहीं शाम को खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने शादी कर ली है. मीरा की शादी की फोटोज भी सामने आई है. एक्ट्रेस सूर्ख लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज शेयर कर मीरा ने लिखा- अब हमेशा के लिए साथ, चाहे खुशी हो या गम, लड़ाई हो या हंसी, आंसूं और जिंदगी भर की यादें. हर जनम तेरा साथ.
JNU-बंगाल 1947 का पोस्टर रिलीज, 2 फिल्में अलग एजेंडा, क्या रिलीज से पहले होगा हंगामा?
बॉलीवुड से दो नई फिल्मों की अपडेट सामने आई है, जो जल्द ही काफी चर्चा में आने वाली हैं. मंगलवार को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' का पोस्टर रिलीज किया, जिसका टाइटल सोशल मीडिया पर चर्चा में भी आने लगा है. दूसरी तरफ, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपनी एक फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया. उनकी फिल्म भारत की आजादी के दौर पर बेस्ड एक पीरियड ड्रामा फिल्म है.
सिद्धू मूसेवाला की मां को हुए जुड़वा बच्चे? पिता बलकौर सिंह ने बताया सच
पिछले दिनों दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस को गुडन्यूज सुनने को मिली. उनकी मां के प्रेग्नेंट होने की खबर आई. 58 साल की उम्र में चरण कौर दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरण कौर ने प्रेग्नेंसी के लिए IVF का सहारा लिया है. अब सोशल मीडिया पर चरण कौर के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें हैं.
सुर्ख लाल लहंगे में दुल्हन बनीं प्रियंका-परिणीति की बहन, सामने आईं शादी की First Photos
चोपड़ा खानदान को एक और दामाद मिल गया है. प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने शादी जो कर ली है. फोटोज शेयर कर मीरा ने लिखा- अब हमेशा के लिए साथ, चाहे खुशी हो या गम, लड़ाई हो या हंसी, आंसूं और जिंदगी भर की यादें. हर जनम तेरा साथ. मीरा की शादी की फोटोज भी सामने आई है. एक्ट्रेस सूर्ख लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
'BJP को चुनाव जीतने के लिए हमारी फिल्म की जरूरत नहीं' बोले Bastar के प्रोड्यूसर विपुल शाह
'द केरला स्टोरी' जैसी बड़ी हिट डिलीवर करने वाले प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' रिलीज के लिए तैयार है. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले आया था और इसे जनता से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. जहां बहुत लोगों ने नक्सलियों का मुद्दा बड़े पर्दे पर लेकर आने के लिए मेकर्स की तारीफ की. वहीं एक तबके ने इसे एक और 'प्रोपैगैंडा फिल्म' बताते हुए नकार दिया. डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की इस फिल्म को देश के वामपंथियों को टारगेट करने वाली बताया जा रहा है. चूंकि फिल्म की रिलीज डेट भी आम चुनावों के बहुत करीब है, इसलिए भी बहुत लोगों का मानना है कि ये फिल्म देश की राजनीति को प्रभावित करने का एक प्रयास भर है.
सनी देओल-अजय देवगन को हिट्स देने वाले प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन, कोविड के बाद बिगड़ने लगी थी सेहत
बॉलीवुड के लिए मंगलवार की सुबह एक दुखी कर देने वाली खबर लेकर आई है. 90s और 2000s के शुरुआती सालों में, बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे धीरजलाल शाह का सोमवार को निधन हो गया. मुंबई के हॉस्पिटल में उनक इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
दर्द में बीता बचपन, प्यार में मिला धोखा, 15 साल की उम्र में सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस सीमा कपूर ने अपनी जिंदगी के उस राज का जिक्र किया है, जिसे वो हमेशा के लिए दफ्न कर देना चाहती हैं. सीमा ने बताया कि वो 15 साल की थीं, जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. उन्हें एक बिजनेसमैन ने धोखा दिया था. वहीं उनका बचपन भी ट्रॉमा में बीता. सीमा ने कहा- मैंने हमेशा अपना दर्द और गुस्सा आर्ट के जरिए बाहर निकाला है, कभी किसी के आगे रोई नहीं हूं. मेरी जिंदगी में हमेशा ही कुछ ना कुछ लगा रहा.