scorecardresearch
 
Advertisement

मीरा चोपड़ा

मीरा चोपड़ा

मीरा चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) भी एक अभिनेत्री हैं. मीरा ने तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की कई फिल्में की हैं. तमिल फिल्मों में उन्हें नीला के नाम से जाना जाता है.

मीरा की तमिल फिल्म की शुरुआत 2005 की 'अंबे अरुइरे' से हुई थी. उनकी दूसरी फिल्म 'बंगाराम' थी, जो एक तेलुगु भाषा की फिल्म थी. फिर उन्होंने अभिनेता शरमन जोशी के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म '1920: लंदन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी फिल्मों गैंग ऑफ घोस्ट्स, नास्तिक, सेक्शन 375, और  'सुपरवुमन' शामिल है.

मीरा 12 मार्च को रक्षित केजरीवाल के साथ शादी करेंगी. अपनी कजिन बहनों का ही तरह मीरा चोपड़ा भी जयपुर में शादी कर रही हैं.

और पढ़ें

मीरा चोपड़ा न्यूज़

Advertisement
Advertisement