scorecardresearch
 

Film Wrap: एक्ट्रेस के पति की गोद में बैठने पर हंगामा, 33 साल छोटी हीरोइन के प्यार में एक्टर

फिल्म रैप में देखें एंटरटेमेंट दुनिया की तमाम बड़ी खबरें, कैसे पाकिस्तानी एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो गई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिनाल खान प्लेन से अपने हसबैंड संग ट्रैवल कर रही थीं और उन्होंने प्लेन में अपने पति की गोद में बैठकर रोमांटिक फोटो शेयर कर दी.

Advertisement
X
मिनाल खान, बबलू पृथ्वीराज
मिनाल खान, बबलू पृथ्वीराज

फिल्म रैप में देखें एंटरटेमेंट दुनिया की तमाम बड़ी खबरें, कैसे पाकिस्तानी एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो गई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिनाल खान प्लेन से अपने हसबैंड संग ट्रैवल कर रही थीं और उन्होंने प्लेन में अपने पति की गोद में बैठकर रोमांटिक फोटो शेयर कर दी. लेकिन प्लेन में कपल का कोजी होना पाकिस्तान की जनता को पसंद नहीं आया. वहीं 56 साल के एक्टर बबलू पृथ्वीराज की 23 साल की लड़की संग दूसरी शादी की खबर आग की तरह फैल गई है. बबलू पृथ्वीराज शादीशुदा हैं. रिपोर्ट ये भी कहती है कि बबलू अपनी पत्नी से कुछ साल पहले अलग हो चुके हैं.

Jai Shree Ram Song: रिलीज हुआ राम सेतु का एंथम 'जय श्री राम', एडवेंचर पर निकले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फैंटसी फिल्म में भगवान राम की सेना के बनाए राम सेतु के पीछे छुपे रहस्यों से पर्दा उठाया जाएगा. फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं. फिल्म का एंथम भी सामने आ गया है. इस गाने का नाम जय श्री राम है. 

Sumbul को घरवालों से बचाने Bigg Boss में एंट्री लेंगे फहमान खान! शालीन की लगाएंगे क्लास
जब से सुम्बुल तौकीर खान ने अकेला महसूस कर रोना-धोना शुरू किया है और उनके पापा ने शालीन-टीना को फटकार लगाई है. सुम्बुल टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं. सुम्बुल घर में बेचारी बच्ची का तमगा अपने नाम करा चुकी हैं. या तो घर में हर कोई उन्हें सलाह देता दिखाई देता है, या उन्हें प्रोटेक्ट करता नजर आता है. इन सब में सुम्बुल कहीं खो सी गई हैं, वो अपना स्टैंड नहीं ले पा रही हैं. खबरे हैं कि इन सब के बीच सुम्बुल को सम्भालने और सपोर्ट करने के लिए उनके 'अच्छे दोस्त' फहमान खान को शो में लाने की प्लानिंग की जा रही है. 

Advertisement

पति की गोद में बैठकर Pak एक्ट्रेस ने दिए रोमांटिक पोज, भड़के लोग बोले- सीट पर कांटें लगे हैं क्या?
मिनाल खान पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा में शुमार की जाती हैं. मिनाल की बड़ी फैन फॉलोइंग है. मिनाल अपनी एक्टिंग के साथ अपने बोल्ड लुक्स की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसपर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है. 

56 साल के एक्टर ने 33 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी! पत्नी से खराब रहे रिश्ते, अलग होने की चर्चा
पॉपुलर साउथ इंडियन एक्टर बबलू पृथ्वीराज को लेकर ऐसी खबर सुनने को मिल रही है, जो आपके होश उड़ा सकती है. चर्चा है पहले से शादीशुदा एक्टर ने 23 साल की मलेशियन लड़की संग गुपचुप ब्याह रचा लिया है. इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, क्योंकि एक्टर की तरफ से रिएक्शन सामने नहीं आया है. पर शोबिज इंडस्ट्री में इस खबर ने सनसनी जरूर मचा दी है.

'दुआओं में याद रखना', आलीशान लाइफ छोड़कर अब एक्ट्रेस कर रही ये काम
दुनिया में आया हर इंसान कामयाब और अमीर बनने का ख्वाब देखता है. भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने भी ऐसा ही कुछ सोचा था. एक्ट्रेस को शोहरत और दौलत मिली भी. सहर अफशा की जिंदगी परफेक्ट ट्रैक पर चल रही थी, तभी उन्हें एहसास हुआ कि असल में वो गलत राह पर चल रही थीं. इसलिये कुछ दिन पहले उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह खुदा की इबादत करने का फैसला किया. वहीं अब सहर ने एक नया काम शुरू किया है. चलिये देखते हैं कि लाइमलाइट से दूर अब सहर क्या कर रही हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement