scorecardresearch
 

Film Wrap: श्रद्धा-शिल्पा से जुड़ा सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन! Pawan Singh और Khesarilal के बीच अनबन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. अभी तक ठग सुकेश चंद्रशेखर के केस में ईडी की रडार में बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही थीं. पर अब सुकेश संग कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के नामों का भी खुलासा हुआ है. वहीं पवन सिंह और खेसारीलाल के बीच लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पवन सिंह ने कहा कि- 'मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ बड़बड़ा रहे हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. अभी तक ठग सुकेश चंद्रशेखर के केस में ईडी की रडार में बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही थीं. पर अब सुकेश संग कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के नामों का भी खुलासा हुआ है. वहीं पवन सिंह और खेसारीलाल के बीच लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पवन सिंह ने कहा कि- 'मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ बड़बड़ा रहे हैं.

नोरा-जैकलीन के बाद श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी से जुड़ा ठग सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन, किए बड़े खुलासे

अभी तक ठग सुकेश चंद्रशेखर के केस में ईडी की रडार में बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही थीं. पर अब सुकेश संग कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के नामों का भी खुलासा हुआ है. ईडी की पूछताछ में सुकेश ने श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी के साथ अपने कनेक्शन होने की बात कबूली है.

Pawan Singh का Khesarilal Yadav को चैलेंज- खेसारीलाल को पवन सिंह का ओपन चैलेंज, बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी

पवन सिंह ने कहा कि- 'मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ बड़बड़ा रहे हैं. बोलना नहीं चाहता हूं बाबू. बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. वैसे भी हर चीज का समय जवाब दे देता है.'

Advertisement

'मुझसे ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं', क्यों बोलीं भारती सिंह?

भारती कहती हैं, 'मुझसे ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं'. वो लाइफ के नये फेज को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. भारती बताती हैं कि अब हर्ष पहले से ज्यादा उनकी केयर करते हैं. मूड स्विंग्स होने पर उन्हें पैंपर भी करते हैं. भारती की ये जर्नी जितनी सुंदर है, उतनी चैलेंजिग भी है.

कटरीना के हाथ का बना हलवा खाकर विक्की कौशल का जोश हाई, कहा ये

शादी के बाद कटरीना की पहली रसोई विक्की कौशल को बहुत पसंद आई है. कटरीना के बाद अब विक्की ने तस्वीर शेयर की हलवे की तारीफ की है. 

'मैरिटल रेप भी रेप ही है' Urfi Javed ने डेनिम जैकेट पर लिखा स्ट्रांग मैसेज

इंस्टा स्टोरी में उर्फी जावेद ब्लू डेनिम जैकेट पहने नजर आ रही हैं. ये जैकेट उर्फी जावेद ने खास तौर पर अपने लिये कस्टमाइज कराई है. उर्फी जावेद की स्टोरी बता रही है कि वो मैरिटल रेप के सख्त खिलाफ हैं. हो सकता है कि वो आगे चलकर इसके लिये सोशल वर्क भी करें. फिलहाल ये अंदाजा है.

 

Advertisement
Advertisement