फिल्म रैप में आज देखें, आलिया भट्ट के बेबी शॉवर की प्लानिंग. जो कर रही हैं उनकी मां और सासू मां. ब्रह्मास्त्र की सक्सेस को एंजॉय कर रही आलिया इन दिनों सातवे आसमान पर हैं. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जेठालाल गायब हो गए हैं. शो में उनके फायर ब्रिगेड की एंट्री क्या हुई जेठालाल ही निकल लिए. लेकिन क्यों? ऐसा क्या हुआ.
क्या मां बन गईं उर्मिला मातोंडकर? सोशल मीडिया पर इस तस्वीर से उड़ी अफवाह
90 के दशक की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के घर खुशखबरी आई है. उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजी है. उर्मिला के मां बनने की खबर सुनते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. उन्हें बधाई देने वालों की लंबी कतार लग गई. आपको लग रहा होगा कि ये क्या हो रहा है? उर्मिला मां कब बनीं? ऐसी तो कोई खबर आई हीं नही. उर्मिला प्रेग्नेंट कब हुईं? तो हम आपको बता दें कि सच में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.
TMKOC: कैलिफोर्निया घूमने निकले जेठालाल, फैंस हुए परेशान, बोले- जल्दी आओ, शो में मजा नहीं आ रहा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में कई दिनों से बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. फैंस शो में होने वाले इतने सारे बदलाव से परेशान हो गए हैं. यूं तो शो से कई एक्टर्स ने अलविदा कहा है, लेकिन हाल ही में शैलेश लोढ़ा के जाने से फैंस को झटका लगा है. वहीं कुछ दिनों से दिलीप जोशी यानि जेठालाल भी नदारद दिखाई दे रहै हैं.
'चिल्लाओ मत, फिर बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है', Taapsee Pannu को फिर आया गुस्सा, रिपोर्टर पर भड़कीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर मीडिया से नाराज हो गई हैं. अबकी बार तापसी पन्नू का गुस्सा एक रिपोर्टर पर फूटा है. एक्ट्रेस के गुस्से की वजह बना रिपोर्टर का पूछा गया एक सवाल. जिसे सुन तापसी पन्नू का पारा हाई हो गया. जानते हैं क्या है माजरा.
ऋषभ पंत से उर्वशी रौतेला ने नहीं बोला Sorry, बताया किससे मांगी थी माफी
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अभी तक तो सिर्फ ऋषभ पंत संग अपनी अनबन को लेकर ही सुर्खियों में थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस का सॉरी चर्चा में बना हुआ है. उर्वशी रौतले ने वायरल वीडियो में आखिर सॉरी किसे बोला है? इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद ही फैंस को सच बता दिया है.
Alia Bhatt Baby Shower: आलिया की शादी की तरह प्राइवेट होगा बेबी शॉवर, इन मेहमानों को गया न्योता
आलिया भट्ट इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हो भी क्यों ना उनकी लगातार तीन फिल्में सक्सेसफुल हुई हैं. वहीं पर्सनल फ्रंट पर आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम क्रश रणबीर कपूर से शादी भी की है. सोने पर सुहागा ये कि आलिया मां बनने वाली हैं. इतनी सारी खुशियां उनकी झोली में हैं कि हम भी कहेंगे कि आलिया को किसी की नजर ना लगे.
Video: कैमरा देखते ही क्यों हैरान-परेशान हुईं उर्फी जावेद? बोलीं- अरे यार, हो गया
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद जब भी स्पॉट होती हैं दर्शकों के बीच धमाल मचा जाती हैं. कैसे? अपना आउटफिट से. उर्फी जावेद कुछ न कुछ अतरंगी आउटफिट पहन पैपराजी के सामने आती हैं. उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जहां भी जाती हैं, उनके पीआर के लोग मीडिया को बताते हैं. तब पैपराजी उन्हें कवर करने के लिए वहां पहुंचता है. इस बार उर्फी जावेद एक डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. इस बार उनके पीआर ने पैपराजी को टिप नहीं दी थी. पैपराजी अचानक वहां आ गया, जिन्हें देखकर उर्फी जावेद थोड़ा इरिटेट हो गईं.