scorecardresearch
 

Video: कैमरा देखते ही क्यों हैरान-परेशान हुईं उर्फी जावेद? बोलीं- अरे यार, हो गया

टीवी और रियलिटी शो एक्ट्रेस उर्फी जावेद आजकल अपने आउटफिट्स से ज्यादा पैपराजी पर बिखरने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया, जहां पैपराजी ने उन्हें अचानक देख लिया. उर्फी, पैपराजी से अपना मुंह छिपाती नजर आईं. थोड़ी इरिटेट भी हुईं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद जब भी स्पॉट होती हैं दर्शकों के बीच धमाल मचा जाती हैं. कैसे? अपना आउटफिट से. उर्फी जावेद कुछ न कुछ अतरंगी आउटफिट पहन पैपराजी के सामने आती हैं. उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जहां भी जाती हैं, उनके पीआर के लोग मीडिया को बताते हैं. तब पैपराजी उन्हें कवर करने के लिए वहां पहुंचता है. इस बार उर्फी जावेद एक डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. इस बार उनके पीआर ने पैपराजी को टिप नहीं दी थी. पैपराजी अचानक वहां आ गया, जिन्हें देखकर उर्फी जावेद थोड़ा इरिटेट हो गईं. 

वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, हुआ यूं कि उर्फी जावेद डॉक्टर के यहां अपनी स्किन ट्रीटमेंट के लिए गई थीं. जब वह क्लीनिक से बाहर आईं तो पैपराजी ने उन्हें आवाज लगाकर कवर करना चाहा, लेकिन उर्फी जावेद पैपराजी को देखकर थोड़ा सकपका गईं. बिना मेकअप के उर्फी जावेद वहां दिखीं. पिंक लूज ट्राउजर्स और क्रॉप टॉप में उर्फील जावेद स्पॉट हुईं. पैपराजी ने जैसे ही उर्फी जावेद को हेलो बोला, वह पहले तो मुस्कुराईं. इसके बाद अपना चेहरा छिपाने लगीं. हेलो, अरे यार, हो गया. पैपराजी ने पूछा कि उर्फी मैम आप भाग क्यों रहे हो? 

इतने में उर्फी जावेद अपना चेहरा छिपाने लगीं और बोलीं कहां भाग रही हूं मैं. पैपराजी ने पूछा कि आपके चेहरे पर क्या हो गया तो इसपर उर्फी जावेद ने कहा कि कुछ नहीं हो रहा है. फेस ग्लो कर रहा है. पैपराजी ने कहा कि आज आपने टिपऑफ नहीं दिया. इसपर उर्फी जावेद ने कहा कि जहां-जहां जाऊं मैं आप लोगों को बताऊं कि मैं डॉक्टर के पास जा रही हूं. 

Advertisement

पिछले दिनों उर्फी जावेद को मीडिया के सामने गुस्सा भी आ गया था. वह फोटोग्राफर्स पर बुरी तरह भड़की थीं. इवेंट में उर्फी ने साफ कहा कि कोई भी उनके कपड़ों पर कॉमेंट नहीं करेगा. कूल डाउन होने के बाद उर्फी ने बताया था कि किसी फोटोग्राफर ने उनके कपड़ों पर सोशल मीडिया पर कॉमेंट किया था, इसलिए वह नाराज हो गई थीं. जबकि वह पैपराजी के साथ काफी प्यार से पेश आती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement