scorecardresearch
 

ऋषभ पंत से उर्वशी रौतेला ने नहीं बोला Sorry, बताया किससे मांगी थी माफी

उर्वशी रौतेला का बीते दिन एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में उर्वशी से जब ऋषभ पंत को मैसेज देने को कहा गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर सॉरी बोला था. ऋषभ पंत से माफी मांगते हुए उर्वशी का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने सॉरी ऋषभ पंत को नहीं बोला था.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत
उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अभी तक तो सिर्फ ऋषभ पंत  संग अपनी अनबन को लेकर ही सुर्खियों में थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस का सॉरी चर्चा में बना हुआ है. उर्वशी रौतले ने वायरल वीडियो में आखिर सॉरी किसे बोला है? इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद ही फैंस को सच बता दिया है. 

उर्वशी ने ऋषभ पंत को नहीं कहा सॉरी
उर्वशी रौतेला का बीते दिन एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में उर्वशी से जब ऋषभ पंत को मैसेज देने को कहा गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर सॉरी बोला था. ऋषभ पंत से माफी मांगते हुए उर्वशी का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. लोगों ने उर्वशी के वायरल वीडियो पर कई फनी मीम्स भी शेयर किए. लेकिन अब उर्वशी ने ऋषभ पंत को सॉरी बोलने की खबर पर रिएक्ट किया है. 

उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने सॉरी ऋषभ पंत को नहीं, बल्कि अपने फैंस को बोला था. उर्वशी ने लिखा- वो सॉरी मेरे फैंस और खास लोगों के लिए था. शांति से रहें. 

वायरल वीडियो में उर्वशी ने क्या कहा था?

Advertisement

उर्वशी के वायरल वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो आरपी को कोई मैसेज देना चाहती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा था- सीधी बात नो बकवास...इसलिए मैं कोई बकवास नहीं कर रही हूं. इसके बाद उर्वशी से फिर पूछा गया कि क्या आप ऋषभ पंत से कुछ कहना चाहेंगी, क्योंकि आपने ही कहा था Forgive & Forget,  तो कोई बात आप उनतक पहुंचाना चाहेंगी? इसपर उर्वशी पहले तो कहती है- मैं कुछ नहीं कहना चाहती. लेकिन फिर वो हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से माफी मांगती देखी गई थीं. उर्वशी ने कहा था- Sorry...I am Sorry.  

लेकिन अब उर्वशी का कहना है कि उन्होंने सॉरी ऋषभ पंत को बोला ही नहीं था, बल्कि वो सॉरी उनके फैंस के लिए था. अब आप बताइए आपको क्या लगता है आखिर उर्वशी ने सॉरी किसे बोला था?

 

Advertisement
Advertisement