scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

तारक मेहता की रोशन सोढ़ी ही नहीं, इन टीवी एक्ट्रेसेस को भी है बाइक से गहरा लगाव

आशा नेगी
  • 1/7

टीवी में काम करने वाली एक्ट्रेस को लेकर हमारा परसेप्शन ऐसा बन जाता है कि जैसे वे पर्सनल लाइफ में भी वैसी ही घर की सुशील हाउसवाइफ की तरह रहती होंगी. मगर असलियत इससे अलग होती है. सास-बहू के लफड़े से अलग उनकी भी अपनी पर्सनल लाइफ होती है. हम एक्सपेक्ट ही नहीं कर पाते कि साड़ी में शालीन स्वभाव का परिचय देने वाली टीवी एक्ट्रेस असल जिंदगी में बिंदाज अंदाज में बाइक राइड करती नजर आ सकती हैं.

हाल ही में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर बनसीवाल ने बाइक पर एक फोटो शेयर की जो उन्हें उनके पति ने गिफ्ट दी है. ये देख सभी शॉक रह गए. मगर हम आपको और भी टीवी सीरियल्स की ऐसी एक्ट्रेस से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें बाइक राइडिंग पसंद है.


आशा नेगी- टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से सुर्खियों में आईं आशा नेगी ऐसे तो बड़ी क्यूट एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं मगर जब आप उनको बाइक राइड करते हुए देखेंगे तो मुंह खुला का खुला रह जाएगा. 

एकता कौल
  • 2/7

एकता कौल- मेरे अंगने में धारावाहिक का हिस्सा रहीं एकता कौल अपने स्कूल के दिनों से बाइक राइडिंग कर रही हैं. सुमित व्यास की पत्नी एकता कई मौकों पर बाइक राइड करती नजर आ चुकी हैं.

सुरभि चंदना
  • 3/7

सुरभि चंदना- टीवी सीरियल इश्कबाज में अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित करने वाली सुरभि चंदना टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस के कारनामे भी छोटे-मोटे नहीं हैं. सुरभि बड़ी आसानी से भारी भरकम स्पोर्ट्स बाइक चला लेती हैं.

Advertisement
अनुशा दांडेकर
  • 4/7

अनुषा दांडेकर- शिबानी दांडेकर की बहन और वीजे अनुषा दांडेकर के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. बाइक्स को लेकर उनका क्रेज अलग लेवल पर है.

निया शर्मा
  • 5/7

निया शर्मा- टीवी का जाना माना चेहरा निया शर्मा फिटनेस फ्रीक हैं और उनका बोल्ड अंदाज सुर्खियों में रहता है. मगर जब निया बाइक थामती हैं तो अपने फैन्स को क्रेजी कर देती हैं. निया को बाइक चलाने का बहुत शौक है. 

शीन दास
  • 6/7

शीन दास- टीवी एक्ट्रेस शीना दास भी बाइक्स की दीवानी हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि उन्होंने पिया अलबेला के सेट पर बाइक चलानी सीखी थी.
 

श्रद्धा मुसाले-
  • 7/7

श्रद्धा मुसाले- टीवी एक्ट्रेस और सीआईडी फेम श्रद्धा मुसाले को बाइक से गहरा लगाव है. उन्हें बाइक चलाते देख आप चकित हो सकते हैं मगर ये तो श्रद्धा का शौक है.

Advertisement
Advertisement