scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Khatron Ke Khiladi 11 में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स, बिग बॉस 14 के इन सितारों का होगा रीयूनियन

एजाज खान
  • 1/8

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी कई सारे जाने-पहचाने चेहरे आपस में कम्पिटीट करते नजर आएंगे. इस बार का खतरों के खिलाड़ी इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि इसमें बिग बॉस 14 का रीयूनियन देखने को मिलेगा. बिग बॉस 14 में आपस में भिड़ते नजर आए कंटेस्टेंट्स अब खतरों से भरे इस शो में आमने-सामने होंगे. बता रहे हैं उन 8 नाम के बारे में जो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का हिस्सा होंगे. 

1- एजाज खान- एजाज खान का सफर बिग बॉस 14 में शानदार रहा था मगर निजी कारणों से उन्हें बीच में शो छोड़कर जाना पड़ा था. इस बात का मलाल उन्हें अभी भी है और वे इसे खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 से दूर करना चाहेंगे. 

राहुल वैद्य
  • 2/8

2- राहुल वैद्य- राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 में शानदार सफर तय किया और वे शो में दूसरे स्थान पर रहे. रुबीना दिलैक से भले ही उन्हें मात खानी पड़ी मगर उन्होंने ढेर सारे दर्शकों का दिल जीता. इसके अलावा सलमान खान से भी उन्हें खूब तारीफें मिलीं. अब देखना होगा कि इस शो में वे कितने सफल साबित हो पाते हैं. 
 

निक्की तंबोली
  • 3/8


3- निक्की तंबोली- निक्की तंबोली भी इस शो में हिस्सा बनने जा रही हैं. निक्की की पॉपुलैरिटी बिग बॉस 14 के बाद से काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस को पब्लिक का अनएक्सपेक्टेड प्यार मिला और वे दर्शकों के दिलों में जगह बना पाने में कामयाब रहीं. मगर बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में बहुत अंतर है. ये देखने वाली बात होगी कि निक्की का एग्रेशन यहां पर कितना काम आता है.

Advertisement
अभिनव शुक्ला
  • 4/8

4- अभिनव शुक्ला- अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस 14 में पत्नी रुबीना दिलैक संग अपना सफर तय किया. अपने माइंड गेम की वजह से उन्हें सराहना भी मिली. मगर खतरों के खिलाड़ी में उन्हें ये सफर बिना रुबीना दिलैक के तय करना होगा. अब वे कैसे इस सफर को आगे बढ़ाते हैं ये देखने वाली बात होगी. 

आस्था गिल
  • 5/8

5- आस्था गिल- बिग बॉस सीजन 14 के अलावा 4 कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो शो में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए तैयार हैं. डीजे वाले बाबू सॉन्ग से नाम कमाने वाली आस्था गिल इस शो का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स उनसे खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं.

वरुण सूद
  • 6/8

6- वरुण सूद- रोडीज में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा चुके वरुण सूद इस बार खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं. उनसे भी मेकर्स की बातचीत जारी है.
 

सौरभ राज जैन
  • 7/8

7- सौरभ राज जैन- महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल प्ले कर सुर्खियों में आए एक्टर सौरभ राज जैन अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में अपनी लीला दिखाते नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले एक्टर ने अपनी वाइफ रिद्धिमा संग नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था.

अर्जुन बिजलानी
  • 8/8

8- अर्जुन बिजलानी- टीवी सीरियल नागिन से सभी को एंटरटेन करने वाले एक्टर अर्जुन बिजलानी खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का हिस्सा हो सकते हैं. एक्टर ने तो इस बात की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए साझा कर दी है.

Advertisement
Advertisement