scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

'देसी गर्ल' से 'मॉर्डन डीवा' बनीं बिहार की मनीषा रानी, बिकिनी में दिए किलर पोज, अदाओं पर फिदा फैंस

मनीषा रानी
  • 1/8

'Ufff....आग लगा दी', बिहार की मनीषा रानी की नई तस्वीरें देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं. फैंस उनकी तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं. मनीषा के सेंसुअस लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी
  • 2/8

मनीषा रानी ने वेकेशन से अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में मनीषा व्हाइट कलर की बिकिनी पहने बीच पर कहर ढाती दिखाई दीं. बिकिनी संग उन्होंने जालीदार सी-थ्रू मिडी ड्रेस कैरी की है. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी
  • 3/8

न्यूड ग्लोइंग मेकअप, कानों में हूप्स इयररिंग्स और हवा में उड़ती मनीषा रानी की जुल्फें उनके लुक में चार्म एड कर रही हैं. बिहार की देसी गर्ल मनीषा रानी के मॉडर्न अवतार पर फैंस फिदा हो गए हैं.  
 

Photo: Instagram @manisharani002

Advertisement
मनीषा रानी
  • 4/8

बीच पर मनीषा रानी ने कई किलर पोज दिए. उनके एक्सप्रेशन्स, एटीट्यूड और पोज सभी ऑन पॉइंट है. मनीषा बिकिनी लुक में सुपर सिजलिंग लग रही हैं. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी
  • 5/8

इंटरनेट पर मनीषा की ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें छाई हुई हैं. मनीषा के अंदाज पर फैंस दिल हार बैठे हैं. उनके सेंसुअस लुक से नजरें हटाना भी फैंस के लिए मुश्किल हो गया है. 
 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी
  • 6/8

मनीषा रानी के फोटोज का कमेंट सेक्शन फायर-हार्ट इमोजी से भरा हुआ है. हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है. मनीषा रानी को कोई ब्यूटी क्वीन बता रहा है तो कोई उन्हें हॉट बोल रहा है. 

 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी
  • 7/8

मनीषा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 से खास पहचान मिली है. एक्ट्रेस होने के साथ वो एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. उनके फोटोज-फनी वीडियोज वायरल रहते हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी
  • 8/8

यूथ के बीच मनीषा काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. उनके वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आते हैं. वैसे आपको मनीषा रानी का अंदाज कैसा लगा?

 

Photo: Instagram @manisharani002

Advertisement
Advertisement