'Ufff....आग लगा दी', बिहार की मनीषा रानी की नई तस्वीरें देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं. फैंस उनकी तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं. मनीषा के सेंसुअस लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा रानी ने वेकेशन से अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में मनीषा व्हाइट कलर की बिकिनी पहने बीच पर कहर ढाती दिखाई दीं. बिकिनी संग उन्होंने जालीदार सी-थ्रू मिडी ड्रेस कैरी की है.
Photo: Instagram @manisharani002
न्यूड ग्लोइंग मेकअप, कानों में हूप्स इयररिंग्स और हवा में उड़ती मनीषा रानी की जुल्फें उनके लुक में चार्म एड कर रही हैं. बिहार की देसी गर्ल मनीषा रानी के मॉडर्न अवतार पर फैंस फिदा हो गए हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
बीच पर मनीषा रानी ने कई किलर पोज दिए. उनके एक्सप्रेशन्स, एटीट्यूड और पोज सभी ऑन पॉइंट है. मनीषा बिकिनी लुक में सुपर सिजलिंग लग रही हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
इंटरनेट पर मनीषा की ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें छाई हुई हैं. मनीषा के अंदाज पर फैंस दिल हार बैठे हैं. उनके सेंसुअस लुक से नजरें हटाना भी फैंस के लिए मुश्किल हो गया है.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा रानी के फोटोज का कमेंट सेक्शन फायर-हार्ट इमोजी से भरा हुआ है. हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है. मनीषा रानी को कोई ब्यूटी क्वीन बता रहा है तो कोई उन्हें हॉट बोल रहा है.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 से खास पहचान मिली है. एक्ट्रेस होने के साथ वो एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. उनके फोटोज-फनी वीडियोज वायरल रहते हैं.
Photo: Instagram @manisharani002