scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Chhath 2021: पीली साड़ी, मांग में सिंदूर...छठ के लिए ऐसे तैयार हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा

Chhath 2021: भोजपुरी इंडस्ट्री में उत्साह
  • 1/7

Monalisa Chhath Look: जिस त्योहार का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे थे, वह छठ महापर्व आ गया है. सोमवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ पर्व 11 नवंबर तक चलेगा. त्योहार को लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. 

Monalisa Chhath Photos
  • 2/7

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Monalisa Chhath Look
  • 3/7

एक्ट्रेस मोनालिसा ने छठ पूजा के लिए खास लुक कैरी किया. उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनीं और मांग में सिंदूर के साथ गले में मंगलसूत्र भी नजर आ रहा था. एक्ट्रेस ने पीली साड़ी, मंगलसूत्र, सिंदूर के साथ 5-6 तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. मोनालिसा की ये तस्वीरें उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं.

Advertisement
Monalisa ने कैप्शन दिया, ''भारतीय नारी''
  • 4/7

मोनालिसा ने तस्वीरों के कैप्शन में 'भारतीय नारी' लिखा है. साथ ही #sareelove #loveforethnic #chhathpuja जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है. एक्ट्रेस की फोटोज पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी आया है. तकरीबन 40 हजार लोग तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं. यूजर्स मोनालिसा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

 

Actress Rashmi Desai ने भी किया कॉमेंट
  • 5/7

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने लिखा, ''मोना, पर्फेक्ट और ब्यूटीफुल.' कई यूजर्स ने हार्ट और फायर वाले इमोजीस भी बनाए हैं. बता दें कि मोनालिसा सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों में ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 10, नच बलिए आदि में भी दिखाई दे चुकी हैं.

Monalisa Dance Video
  • 6/7

इसके अलावा, मोनालिसा हाल ही में यलो स्पोर्ट्स ब्रा में डांस करते हुए नजर आई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम रील पर वीडियो अपलोड किया था, जो काफी वायरल भी हुआ. इस वीडियो में मोनालिसा ने 'ए नैन मटक्का तेरा मुझे बड़ा तड़पावे' गाने पर डांस किया था. हफ्तेभर के भीतर ही वीडियो को पांच लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

दिवाली पर ट्रेडिशनल लुक में दिखी थीं मोनालिसा
  • 7/7

एक्ट्रेस मोनालिसा समय-समय पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने दिवाली के मौके पर ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की थी. वह लाइट पिंक साड़ी में हाथ में दीयों से सजी थाल लिए नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement