बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सेलेब्स की शादियों की चर्चा जोरों पर है. कटरीना और विक्की कौशल के अलावा बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव की भी उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार और पत्रलेखा नवंबर के महीने में ही शादी के बंधन में बंधेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार और पत्रलेखा की शादी 10,11 और 12 नवंबर को होनी है.
अब नई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि राजकुमार और पत्रलेखा पिंक सिटी जयपुर में ट्रेडिशनल वेडिंग करेंगे.
PinkVilla को सूत्रों ने बताया- "वो दोनों जयपुर में पारंपरिक तरीके से शादी करेंगे. इन्विटेशन अभी भी भेजे जा रहे हैं और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शादी में सिर्फ उनके करीबी लोग ही शामिल होंगे."
राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. कुछ समय पहले कपिल शर्मा शो में राजकुमार राव ने अपनी लेडी लव पत्रलेखा के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनसे मिलने से पहले उन्होंने उनका एक एडवर्टाइजमेंट देखा था, जिसे देखकर वो खुद में सोचने लगे थे- कितना प्यारी लड़की है. इससे तो शादी करनी चाहिए.
राजकुमार की इस बात पर कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा था- एक दूसरे की एड और फिल्म ही देख रहे हो या फिर दोनों मिलकर कोई घर भी देख रहे हो. राजकुमार ने इसके जवाब में कहा था- हां घर भी देख रहे हैं.
राजकुमार के फैंस अब पत्रलेखा संग उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कपल की शादी पर जयपुर में कितनी धूम मचती है.