scorecardresearch
 

जब यूक्रेन के 'रिपोर्टर' ने की Will Smith को किस करने की कोश‍िश, एक्टर ने मारा थप्पड़

2012 में विल स्मिथ अपनी फिल्म 'मेन इन ब्लैक 3' के प्रीमियर पर गए थे. रेड कारपेट पर मीडिया से बात करते और पैपराजी के लिए पोज करते विल स्मिथ के सामने एक शख्स आया, जिसने उन्हें किस करने की कोशिश की थी. इस बात से नाराज होकर विल ने शख्स को धक्का दिया और फिर चांटा मारा था. 

Advertisement
X
विल स्मिथ
विल स्मिथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विल ने रिपोर्टर को मारा था थप्पड़
  • रिपोर्टर असल में था प्रैंकस्टर

ऑस्कर 2022 में कॉमेडियन क्रिस रॉक को मुक्का मारकर हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ आज चर्चा का विषय बन गए हैं. विल ने अपने पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाने के लिए क्रिस को भरी महफिल में मुक्का मारा, तो इवेंट में सन्नाटा छा गया था. वैसे ये पहली बार नहीं है जब विल स्मिथ ने किसी को सबके सामने मारा हो. 2012 में उन्होंने एक 'रिपोर्टर' पर भी हाथ उठाया था. 

जब 'रिपोर्टर' ने विल को किया Kiss 

ये बात तब की है जब विल स्मिथ अपनी फिल्म 'मेन इन ब्लैक 3' के प्रीमियर पर गए थे. रेड कारपेट पर मीडिया से बात करते और पैपराजी के लिए पोज करते विल स्मिथ के सामने एक शख्स आया, जिसने उन्हें किस करने की कोशिश की थी. इस बात से नाराज होकर विल ने शख्स को धक्का दिया और फिर चांटा मारा था. 

बाद में विल ने टॉक शो The Late Show with David Letterman पर इस बारे में बात कर सफाई भी दी थी. 'मेन इन ब्लैक 3' का प्रीमियर उस समय रूस के मॉस्को में हुआ था. तब यूक्रेन के प्रैंकस्टर (प्रैंक करने वाला) Vitalii Sediuk ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी. इस बात से विल स्मिथ नाराज हुए थे और विताली ने बाद में माफी भी मांगी थी. 

Advertisement

Will Smith से वापस लिया जा सकता है ऑस्कर! क्रिस रॉक को मुक्का मारना पड़ेगा महंगा?

डेविड लेटरमैन से बात करते हुए विल स्मिथ ने कहा था कि यह इंसिडेंट अजीब था. लेकिन वह रेड कारपेट के समय कुछ ज्यादा ही लग रहा था. लेटरमैन ने विल से पूछा था कि जो भी इंसान आपको गले लगाने की कोशिश करेगा तो आप उसे पीटेंगे? इसपर विल ने कहा, 'मैंने उस शख्स को पीटा नहीं था.' इसके बाद विल ने बताया, 'उसने मुझे कहा मैं आपका बड़ा फैन हूं. क्या मैं आपको गले लगा सकता हूं? तो मैंने उसे गले लगाया और फिर उसने आगे आकर मुझे किस करने की कोशिश की.'

Oscars के मंच पर लड़ाई, पत्नी पर जोक मारा तो भड़के Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का

Vitalii Sediuk को उनके प्रैंक के लिए जाना जाता है. उन्होंने विल स्मिथ के साथ इस हरकत को करने के लिए हिप हॉलीवुड के साथ एक वीडियो बनाकर माफी भी मांगी थी. हालांकि उन्होंने अपनी इस गलती से कुछ सीखा नहीं था. बाद में Vitalii Sediuk ने किम कर्दाशियां, जीजी हदीद और ब्रैड पिट के साथ भी यही मजाक किया था. ब्रैड ने तो Vitalii के खिलाफ रेस्ट्राइनिंग ऑर्डर भी जारी करवा दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement