scorecardresearch
 

प्रियंका के चेहरे पर खून के कई छींटे, बोलीं- दूसरे का हाल इससे भी बुरा है

प्रियंका चोपड़ा फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, 'हा! तुम्हें दूसरे बंदे का हाल देखना चाहिए.' इसके साथ उन्होंने सेट लाइफ, एक्टर्स लाइफ और सिटाडेल जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल भी किया है. बता दें कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा लंदन में अमेजन की सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका ने शेयर की खून से लथपथ सेल्फी
  • रूसो ब्रदर्स ने की थी प्रियंका की तारीफ

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. फोटो में प्रियंका चोपड़ा के माथे से खून बहता नजर आ रहा है. साथ ही उनके चेहरे पर खून के कई छींटे भी हैं. इस तस्वीर को प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 

प्रियंका ने शेयर की खून से लथपथ सेल्फी

प्रियंका चोपड़ा फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, 'हा! तुम्हें दूसरे बंदे का हाल देखना चाहिए.' इसके साथ उन्होंने सेट लाइफ, एक्टर्स लाइफ और सिटाडेल जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल भी किया है. बता दें कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा लंदन में अमेजन की सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं.

सिटाडेल के सेट्स पर प्रियंका

प्रियंका की इस सीरीज का निर्माण मार्वल फिल्मों की डायरेक्टर जोड़ी जो और एंथनी रूसो कर रहे हैं. सीरीज में उनके साथ हॉलीवुड फिल्म बॉडीगार्ड और गेम ऑफ़ थ्रोन्स में काम कर चुके रिचर्ड मैडेन होंगे. इस सीरीज की शूटिंग 2021 की शुरुआत में शुरू हुई थी. माना जा रहा है कि सिटाडेल के कई स्पिनऑफ अलग-अलग देशों में बनाए जाएंगे, जिनमें से एक भारत भी होगा. भारत के स्पिन ऑफ का निर्देशन राज और डीके करेंगे.

Advertisement

लंदन में एडवेंचर तलाश कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, दोस्तों संग बिताया समय, Photos

रूसो ब्रदर्स ने की थी प्रियंका की तारीफ

इस साल की शुरुआत में रूसो ब्रदर्स ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जो रूसो ने कहा था, 'वह एक बेहतरीन एक्टर हैं. मुझे लगता है वह अमेजिंग काम करती आई हैं. हमें कुछ दिन पहले शो का टेबल रीड किया था और वह बढ़िया रहा था. हमें इस शो पर गर्व है. हम जनता के इसे देखने के लिए उत्साहित भी हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by celebiglove (@celebiglove)

क्यों परेश रावल ने स्टारकिड्स की तरह नहीं किया बेटे को लॉन्च? वजह कर देगी हैरान

इन फिल्मों में काम कर रहीं पीसी

प्रियंका चोपड़ा इसके अलावा फिल्म मेट्रिक्स 4, टेक्स्ट फॉर यू, मिंडी केलिंग की लिखी रोमांटिक कॉमेडी और मां आनंद शीला की बायोपिक में काम कर रही हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म द व्हाइट टाइगर में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement