scorecardresearch
 

मेरे लेस्बियन होने की अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ताः कैरी वाशिंगटन

अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने में विश्वास करने वाली एक्ट्रेस कैरी वाशिंगटन का कहना है कि उनके लेस्बियन होने की अफवाहों से उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement
X
कैरी वाशिंगटन
कैरी वाशिंगटन

अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने में विश्वास करने वाली एक्ट्रेस कैरी वाशिंगटन का कहना है कि उनके लेस्बियन होने की अफवाहों से उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता है.

36 वर्षीय कैरी वाशिंगटन अपने पति नैम्डी एसोमघा के साथ अपने होने वाले पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की अफवाहें इसलिए पैदा होती हैं, क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों के बीच कुछ खास जानकारी आती ही नहीं है. इसीलिए कुछ भी मनगढ़ंत कह दिया जाता है.

कैरी वाशिंगटन ने कहा, ‘यह देखना बहुत मजेदार है कि अगर कोई सेलेब्रिटी अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखती हो तो लोग किस तरह इस खाली जगह को अपनी मनगढंत बातों से भरने के लिए उतावले रहते हैं. मैं इनकी फ्रस्ट्रेशन समझ सकती हूं कि किस तरह लोग मेरी किसी अन्य महिला के साथ रेड कारपेट पर गले लगती हुई तस्वीरों साझा करके कहते हैं- देखा आपने?’

Advertisement
Advertisement