scorecardresearch
 

अमेरिकी स्‍टार ब्रूस की बेटी न्‍यूयॉर्क में टॉपलेस होकर घूमीं

अमेरिकी अभिनेता ब्रूस विलीस और डेमी मूर की बेटी स्‍काउट विलीस सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्‍टग्राम का विरोध करने के लिए न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर फिर स्‍कर्ट और चप्‍पल पहनकर निकल पड़ी. स्‍काउट ने अपनी टॉपलेस तस्‍वीरों को अपने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि न्‍यूयॉर्क में टॉपलेस होकर घूमना वैध है, लेकिन इंस्‍टाग्राम में नहीं.

Advertisement
X
इंस्‍टाग्राम के विरोध में स्‍काउट का टॉपलेस प्रदर्शन
इंस्‍टाग्राम के विरोध में स्‍काउट का टॉपलेस प्रदर्शन

अमेरिकी अभिनेता ब्रूस विलीस और डेमी मूर की बेटी स्‍काउट विलीस सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्‍टग्राम का विरोध करने के लिए न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर फिर स्‍कर्ट और चप्‍पल पहनकर निकल पड़ी. स्‍काउट ने अपनी टॉपलेस तस्‍वीरों को अपने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि न्‍यूयॉर्क में टॉपलेस होकर घूमना वैध है, लेकिन इंस्‍टाग्राम में नहीं.

आपको बता दें क‍ि स्‍काउट के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को न्‍यूडिटी पॉलिसी के तहत सस्‍पेंड कर दिया गया है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम के लिए एक तस्‍वीर पर कैप्‍शन दिया- "What @Instagram won't let you see #FreeTheNipple"

 

उन्‍होंने अपने फॉलोअर्स को कहा कि वह फोटो शेयरिंग साइट इंस्‍टाग्राम का बहिष्‍कार कर रही है क्‍योंकि साइट ने एक तस्‍वीर को हटाया है, जिसे उन्‍होंने डिजाइन किया था. उन्‍होंने यह भी ट्वीट किया कि अगर जो वो देख रहे हैं पसंद नहीं है तो उन्‍हें अनफॉलो कर दें.

स्‍काउट लिखती हैं, 'मेरे शरीर के साथ मुझे क्‍या करना है, कैसे रहना है ये मेरा फैसला है और इसमें किसी की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए. मैंने किसी को अपनी तस्‍वीरें देखने के लिए जबरदस्‍ती नहीं की है.

यही नहीं, उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम से अनुरोध भी किया कि उनकी तस्‍वीरों को इंस्‍टाग्राम वापस कर दें. ब्रूस और डेमी की स्‍काउट के अलावा दो और बेटियां रुमर व ताउलाह है. ब्रूस की उनकी दूसरी पत्‍नी एम्‍मा हेमिंग से दो और बच्‍चे हैं, जिसमें एक की उम्र दो साल और दूसरा दो-तीन महीने की है.

Advertisement

सूत्रों की माने तो स्‍काउट के पिता ब्रूस उनके विरोध के इस तरीके से नाखुश हैं. उन्‍हें बिल्‍कुल पसंद नहीं है कि उनकी बेटियां इस तरह की हरकत करें.

Advertisement
Advertisement