scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Megan Fox ने पहनीं मिरर डिस्क ब्रा, कीमत सिर्फ 3000 रुपये

मेगन फॉक्स
  • 1/8

मेगन फॉक्स ने बूहू ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन में कपड़ों का नया कलेक्शन लॉन्च किया. व्हाइट सिल्क शर्ट के साथ ग्लिटरिंग गोल्ड कलर की स्कर्ट में मेगन बेहद कातिलाना लग रही हैं. क्लीवेज शो करते हुए मेगन का ये पोज बेहद मेसमराइजिंग है. 

मेगन फॉक्स
  • 2/8

इस कलेक्शन को पार्टी थीम का साथ तैयार किया गया है. मेगन ने चमचमाते मिरर डिस्क ब्रा में अपने टोंड एब्स और अंडरबूब्स का हिंट देते हुए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट किया. मेगन ने इस ब्रालेट को कार्गों पैंट्स के साथ टीम अप किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मिरर डिस्क ब्रालेट की कीमत $40.00 यानी 3,105.80 भारतीय रुपये हैं. 

मेगन फॉक्स
  • 3/8

मेगन फॉक्स ने ग्लिटरिंग कलेक्शन लॉन्च करते हुए कहा- मैं बहुत एक्साइटेड हूं. ये पूरा कलेक्शन आपको युनाइटेड किंगडम में 6 से 24 की साइज में 8 यूरो से 30 यूरो (650 रुपये से 3000 रुपये तक में) में आसानी से किसी भी स्टोर में मिल जाएगा. मेगन ने इस तस्वीर में सिल्वर रंग की शिमरी लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस को कैरी किया है. 

Advertisement
मेगन फॉक्स
  • 4/8

एक दूसरे लुक में मेगन ने चिक स्टाइल को कैरी किया. जो डेली वियर के साथ-साथ डिनर पार्टी के लिए भी सूटेबल है. मेगन ने कहा- हमने ऐसे स्टाइल को कैरी करने की कोशिश की है जो सेक्सी और बोल्ड दोनों लगे, ऐसा लुक जो साथ ही कम्फरटेबल भी हो'.

मेगन फॉक्स
  • 5/8

कलेक्शन की दूसरी ड्रेस टैंगी ऑरेंज कलर की लॉन्ग फ्रंट कट स्लिट ड्रेस है. इस टो लेंथ शर्ट ड्रेस में मेगन गजब का कहर ढा रही हैं. मैचिंग मेकअप और हाई हील्स के साथ एक्ट्रेस इस पोज में काफी सिंटीलेटिंग लग रही हैं. 

मेगन फॉक्स
  • 6/8

बूहू कलेक्शन का एक और स्टाइल गजब का हिट हुआ. मेगन को ये पर्सनली भी बेहद पसंद आया. ब्लैक बिकिनी ड्रेस के साथ मेगन ने सी-थ्रू शिमरी लॉन्ग ड्रेस को ऊपर से डाला. इस ड्रेस के साथ हाई हील्स और स्ट्रेट खुले बालों में मेगन बला की खूबसूरत लग रही थीं. 

मेगन फॉक्स
  • 7/8

मेगन ने इस कलेक्शन में ऑरेंज कलर की ड्रेस को दो बार रिपीट किया. इस लुक में मेगन ने जंपसूट के ऊपर सेम कलर के ब्लेजर को मैच किया है. वहीं बिग लूप इयररिंगर इस लुक को और हाइलाइट कर रहे हैं.

मेगन फॉक्स
  • 8/8

बूहू के इस कलेक्शन में कैजुअल और पार्टी वियर ड्रेसेज के कॉम्बो का पूरा ध्यान रखा गया है. बात करें एक्ट्रेस की तो मेगन प्रोफेशनल लाइफ जितनी बेहतरीन है उतनी ही लव लाइफ भी मजेदार चल रही है. आपको बता दें कि मेगन जल्द ही Machine Gun Kelly से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

 

Photo Credit: Instagram

Advertisement
Advertisement