scorecardresearch
 
Advertisement

Anushka Ranjan and Aditya Seal Wedding: दोस्त की शादी में Alia Bhatt ने लगाये ठुमके, शादी में जमाया रंग

Anushka Ranjan and Aditya Seal Wedding: दोस्त की शादी में Alia Bhatt ने लगाये ठुमके, शादी में जमाया रंग

अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) और आदित्य सील (Aditya Seal) के संगीत सेरेमनी पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Actress Alia Bhatt) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें वो ‘छलका छलका रे’ गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. आलिया के साथ इस वीडियो में 3 और लड़कियों डांस करती नजर आ रही हैं. आलिया का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. अनुष्का रंजन और आदित्य सील की 'बिग फैट इंडियन वेडिंग' में सेलेब्स की मौजूदगी ने शादी को त्यौहार बना दिया. हल्दी, संगीत, शादी और यहां तक की रिसेप्शन में भी सेलेब्स खूब एंजॉय करते दिखे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement