scorecardresearch
 

दिल में बोझ लेकर घूम रही थे तनिष्क बागची, 'सैयारा' गाना में डाला असली दर्द, हो गया ह‍िट

तनिष्क ने बताया कि सैयारा गाने ने उन्हें ठीक होने में बहुत मदद की. ये उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के लिए एक बदलाव वाला पल रहा. तनिष्क बोले,“हमने कभी ये सोचकर गाना नहीं बनाया कि ये हिट बनना चाहिए. बस इतना चाहते थे कि ये बस महसूस हो-साधारण और सच्चा.''

Advertisement
X
सैयारा गाना बनाते वक्त डिप्रेशन में थे तनिष्क (Photo: Instagram @tanishk_bagchi)
सैयारा गाना बनाते वक्त डिप्रेशन में थे तनिष्क (Photo: Instagram @tanishk_bagchi)

फेमस म्यूजिशियन तनिष्क बागची ने बॉलीवुड को ‘रातां लंबियां’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसे हिट गाने दिए हैं. हाल ही में उन्होंने एक और दिल छू लेने वाला गाना कंपोज किया, जो कि 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक है. इस गाने में अहान पांडे और अनीत पड्ढा हैं और ये गाना देशभर में लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. तनिष्क ने बताया कि जब वो ‘सैयारा’ बना रहे थे, तब वो बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे.

डिप्रेशन का शिकार थे तनिष्क?

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में तनिष्क ने कहा, “मैं जब ‘सैयारा’ बना रहा था, तब डिप्रेशन में था. मैं हर दिन दवाएं लेता था, सो नहीं पाता था. सफलता थी, फिर भी एक खालीपन था जिसे मैं समझा नहीं सकता था. मेरे पास घर था, करियर था, सब कुछ था- फिर भी दुख बना हुआ था.

उन्होंने ये भी बताया कि गाने में पूरी टीम की भावना जुड़ी थी. “अर्सलान (निजामी) अपने परिवार की परेशानी से गुजर रहे थे, फहीम (अब्दुल्ला) के एग्जाम्स चल रहे थे, और मोहित (सूरी) सर भी मुझसे अपनी बातें शेयर करते थे. हम सभी दिल में कुछ भारीपन लिए घूम रहे थे और एक-दूसरे से शेयर कर रहे थे. ‘सैयारा’ में जुड़े हर आर्टिस्ट ने अपना दर्द इसमें डाला है. शायद इसी वजह से ये गाना लोगों को इतना गहराई से छू रहा है.

Advertisement

सैयारा ने किया तनिष्क को 'हील', कैसे?

तनिष्क ने बताया कि सैयारा गाने ने उन्हें ठीक होने में बहुत मदद की. ये उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के लिए एक बदलाव वाला पल रहा. तनिष्क बोले,“हमने कभी ये सोचकर गाना नहीं बनाया कि ये हिट बनना चाहिए. बस इतना चाहते थे कि ये असली महसूस हो-साधारण और सच्चा. कोई ड्रामा, कोई बनावटीपन नहीं. जब गाना पूरा हुआ, तो मैंने इसे बार-बार सुना. पहली बार मुझे लगा कि मेरा खुद का गाना मुझे ठीक कर रहा है. तभी मुझे लगा कि ये दूसरों को भी ठीक करेगा.''

हिट है ‘सैयारा’, मिले कितने व्यूज?

फहीम अब्दुल्ला की आवाज और इरशाद कामिल के शब्दों से बना टाइटल ट्रैक लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो गया है. अहान पांडे और अनीत पड्ढा के साथ इसका वीडियो यूट्यूब पर 18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

वहीं तनिष्क बागची आज बॉलीवुड के सबसे मशहूर म्यूजिशिन में से एक हैं. 'सैयारा' के अलावा उन्होंने ‘आंख मारे’, ‘मोरनी बनके’, ‘साकी साकी’ और ‘भूल भुलैया 3’ का टाइटल सॉन्ग भी बनाया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement