7 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वेलेनटाइन डे वीक में सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग ने सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बना दिया है. बॉलीवुड के मोस्ट अडोरबल कपल की शादी के बारे में अब तक बहुत कुछ जान-सुन चुके हैं. वहीं अब जानते हैं कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी का बिग फैट इंडियन वेडिंग के बारे में क्या कहना है.
शादी में पंडित जी को मिली कितनी दक्षिणा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को सात वचन दिलाने वाले पंडित जी ने मीडिया से कपल के बारे में खुलकर बात की. पंडित जी का कहना, 'दोनों बहुत प्यारे कपल हैं. दोनों धर्म यानी लोगों के प्रति अच्छे विचार रखते हैं. दोनों बहुत नेक दिल इंसान हैं. जैसे कहते हैं ना कि जमीन से जुड़े हुए लोग हैं. बहुत प्यारी जोड़ी है.'
पंडित जी ने बताया सिद्धार्थ और कियारा की शादी सनातन धर्म के मुताबिक हुई और राजस्थान के कल्चर ने उनकी शादी को अद्भुत बना दिया. वहीं जब पंडित से पूछा गया कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए उन्हें कितनी दक्षिणा मिली? तो वो कहते हैं, 'कभी भी याद रखिएगा कि अपनी जमीन, जायजाद और इनकम जेब में रखी जाती है. दक्षिणा भाव होती है, वो कभी बताई नहीं जाती.' पंडित जी ने सिद्धार्थ और कियारा को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी 2021 में शुरू हुई थी. दोनों की जोड़ी को शेरशाह मूवी में काफी पसंद किया गया था. रील लाइफ में हिट होने के बाद अब सिद्धार्थ और कियारा अपनी रियल लाइफ को हिट बनाने जुट गए हैं.
इनपुट - विमल भाटिया