शिल्पा शेट्टी ने वर्ल्ड एजुकेशन डे पर अपने स्कूल की अनदेखी फोटो पोस्ट की है. शिल्पा ने सोमवार को अपने स्कूल के दिनों को याद किया. साथ ही दुनियाभर के बच्चों के लिए दुआ भी मांगी. शिल्पा ने वर्ल्ड एजुकेशन डे पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि चाहती है कि दुनिया किसी बच्चे को अपनी पढ़ाई के कोविड से बचाव के लिए छोड़ना ना पड़े.
शिल्पा शेट्टी ने शेयर की स्कूल की फोटो
इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी ने एक ग्रुप फोटो शेयर की है. इस फोटो में ब्लू और व्हाइट स्कूल ड्रेस पहने लड़कियां नजर आ रही हैं. वहीं शिल्पा ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. सभी कैमरा को देखकर मुस्कुरा रही हैं. फोटो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ''मेरा दिल उन दुनियाभर के उन बच्चों के लिए दुखता है जो महामारी के इस समय में परेशान हैं. वह अपने दोस्तों से बात नहीं कर सकते, फिजिकल एजुकेशन नहीं ले सकते, लेकिन इस समय यही जरूरी है. हम उन्हें वायरस के साथ एक्सपोज नहीं कर सकते लेकिन हमें उनके लिए दूसरे ऑप्शन ढूंढने की जरूरत है.''
शिल्पा ने आगे लिखा, ''इस वर्ल्ड एजुकेशन डे पर चलिए हाथ मिलाएं और यह सुनिश्चित करें तो कि हमारे बच्चे ही नहीं बल्कि दुनिया के हर बच्चे को अपने सेफ्टी के साथ समझौता किए बिना अपने शिक्षा के अधिकार को इस्तेमाल करने का पूरा मौका मिले. सुरक्षित रहें. स्वस्थ रहे. हैप्पी वर्ल्ड एजुकेशन डे.''
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों शिल्पा शेट्टी, India's Got Talent में नजर आ रही हैं. शिल्पा शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. उनके साथ किरण खेर, रैपर बादशाह और लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर भी शो का हिस्सा हैं. शिल्पा शेट्टी को पिछली बार फिल्म 'हंगामा' में देखा गया था. जल्द ही शिल्पा शेट्टी फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अभिमन्यु दसानी काम कर रहे हैं.