scorecardresearch
 

India's Got Talent: 'बैड साल्सा 2.0' ने धमाकेदार डांस से स्टेज पर लगाई 'आग', खतरनाक मूव्स देखकर उड़े Shilpa Shetty-Badshah के होश

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में 'बैड साल्सा 2.0' नाम के 2 मैजिकल डांसर्स ने अपने किलर साल्सा मूव्स और खतरनाक लिफ्ट्स से हर किसी को दंग कर दिया. बैड साल्सा 2.0 का धमाकेदार और खतरनाक डांस देखकर सभी जजेस के होश उड़ गए. 

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और बादशाह
शिल्पा शेट्टी और बादशाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैड साल्सा 2.0 ने परफॉर्मेंस ने सबको किया हैरान
  • कंटेस्टेंट्स के डांस ने उड़ाए जजेस के होश

टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में कंटेस्टेंट्स अपने हुनर से हर किसी को हैरान कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स अपने हुनर का ऐसा जादू बिखेर रहे हैं कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाएं. शो में दो साल्सा डांसर ने अपने हैरतअंगेज डांस से ऐसा समा बांधा कि हर कोई उनके किलर मूव्स और लिफ्ट्स का कायल हो गया. 

कंटेस्टेंट्स का धमाकेदार डांस देखकर उड़े जजेस के होश
शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में 'बैड साल्सा 2.0' नाम के 2 मैजिकल डांसर्स ने अपने साल्सा मूव्स और खतरनाक लिफ्ट्स से हर किसी को दंग कर दिया. बैड साल्सा 2.0 का धमाकेदार और खतरनाक डांस देखकर सभी जजेस के होश उड़ गए. 

खतरनाक लिफ्ट्स देखकर जजेस की निकली चीखें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट्स का खतरनाक और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस देखकर सभी जजेस की चीखें निकल रही हैं. कंटेस्टेंट्स के खतरनाक लिफ्ट्स देखकर सबसे पहले शिल्पा शेट्टी चीख पड़ती हैं और फिर बादशाह. इसके बाद मनोज मुंतशिर भी किलर डांस देखकर दंग रह जाते हैं.

India's Got Talent: 5 साल की बच्ची ने ऐसे गाया 'घर मोरे परदेसिया', जजेस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन, Shilpa Shetty बोलीं- रोंगटे खड़े हो गए 

Advertisement

क्लीन शेव-मेसी हेयर में Kartik Aaryan की शर्टलेस सेल्फी, फैंस बोले- गर्मी लग रही है, AC चला दो 

सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट
बैड साल्सा 2.0 का धमाकेदार परफॉर्मेंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं. फैंस ने बैड साल्सा 2.0 की ऑडिशन परफॉर्मेंस देखकर ही उन्हें विनर घोषित कर दिया है. हर कोई उनके डांसिंग पर फिदा हो रहा है. आप भी वीडियो देखिए और बताइए आपको कंटेस्टेंट्स का डांस कैसा लगा.

 

Advertisement
Advertisement