scorecardresearch
 

Doobey Song Released: गहराइयां के पहले गाने में दिखी सिद्धांत-दीपिका की स्टीमी केमिस्ट्री, जुबां पर चढ़ जाएगा गाना

Doobey Song Released: डूबे गाने में आप दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की स्टीमी केमिस्ट्री देख सकते हैं. दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर छुट्टी पर गए हैं. लेकिन दोनों पार्टनर को छोड़कर आपस में रोमांस करते नजर आ रहे है. गाने में सिद्धांत और दीपिका एक दूसरे को बार-बार किस करते हैं और फ्लर्ट करते नजर आ रहे है.

Advertisement
X
सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण
सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गहराइयां का पहला गाना रिलीज
  • डूबे गाने में सिद्धांत-दीपिका की स्टीमी केमिस्ट्री
  • गाने को सुनकर इसपर थिरकने को करेगा कम

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'गहराइयां' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस फिल्म के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं. ऐसे में पहले गाने ने आकर फैंस का मूड सेट कर दिया है. फिल्म के पहले गाने का नाम 'डूबे' है. इस गाने के नाम की तरह दीपिका और सिद्धांत इसके वीडियो में एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं. 

रिलीज हुआ गहराइयां का गाना

डूबे गाने में आप दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की स्टीमी केमिस्ट्री देख सकते हैं. दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर छुट्टी पर गए हैं. लेकिन दोनों पार्टनर को छोड़कर आपस में रोमांस करते नजर आ रहे है. गाने में सिद्धांत और दीपिका एक दूसरे को बार-बार किस करते हैं और फ्लर्ट करते नजर आ रहे है. वीडियो के बैकग्राउंड में सिंगर Lothika की आवाज एकदम कमाल है. 

ये गाना बेहद Catchy है. जी हां, गाना एक बार सुनने के बाद आपकी जुबां पर चढ़ जाने वाला है. आप भी गाने के अंत तक आते-आते 'डूबे-डूबे' गुनगुनाने लगेंगे. साथ ही आपके कदम भी इस गाने पर थिरकने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस खूबसूरत गाने को लिरिसिस्ट कौसर मुनीर ने लिखा है. इसे सिंगर Lothika ने अपनी मधुर आवाज दी है. डूबे गाने के म्यूजिक पर अंकुर तिवारी ने काम किया है. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण के लिए गहराइयां में इंटिमेट सीन शूट करना था कितना चैलेंजिंग, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

इस दिन रिलीज होने वाली है फिल्म

गहराइयां फिल्म की बात करें तो इसे डायरेक्टर शकुन बत्रा ने बनाया है. फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी, लेकिन इसका नाम तब किसी को नहीं पता था. शकुन ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर खुद बताया था कि इस फिल्म का नाम रखने के लिए उन्हें काफी दिक्कत आई है. उन्होंने ट्रेलर आने से एक महीने पहने ही गहराइयां नाम को फाइनल किया था.

रेड लेटेक्स ड्रेस में 'तीखी मिर्ची' बनीं नजर आईं Deepika Padukone, शेयर किया फनी वीडियो

'गहराइयां' मॉडर्न रिलेशनशिप, उसकी उलझनों और परतों की कहानी है. इसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी रोमांस करते नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी हैं. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन तले किया है. 'गहराइयां', 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement