scorecardresearch
 

NCB के सामने आज पेश होंगी सारा-दीप‍िका-श्रद्धा, पूछे जाएंगे ये सवाल

शन‍िवार का दिन बेहद खास है क्योंकि आज एनसीबी के सवालों का सामना दीप‍िका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज को करना है. आइए जानते हैं क्या हो सकता है एनसीबी के सवालों की लिस्ट में.

Advertisement
X
दीप‍िका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान
दीप‍िका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान

ड्रग्स मामले में शुक्रवार को एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी ने पूछताछ की. रकुल के अलावा कर‍िश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से भी एनसीबी की पूछताछ जारी रही. आज यान‍ी शन‍िवार का दिन बेहद खास है क्योंकि आज एनसीबी के इन सवालों का सामना दीप‍िका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज को करना है. आइए जानते हैं क्या हो सकता है एनसीबी के सवालों की लिस्ट में. 

सारा अली खान से पूछे जा सकते हैं ये 29 सवाल:  

-अपना मोबाइल नंबर बताए

-कितने मोबाइल फोन इस्तेमाल करती हैं आप?

-ये नंबर कितने वक्त से इस्तेमाल कर रही है?

-पहली बार सुशांत से कब और कैसे मिलीं?

-पहली बार रिया से कब और कैसे मिलीं?

-सुशांत के साथ आप कितने समय तक रिलेशन में रहीं? 

-क्या आप भी ड्रग्स लेती हैं?

-अगर आप सेवन करती हैं तो क्या कभी-कभी, या आदतन?

-सुशांत के साथ केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या आप ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया?

-रिया ने बयान दिया है कि वो जानती हैं आपने और सुशांत ने ड्रग्स लिया?

-कौन से ड्रग्स का सेवन किया आप लोगों ने और कितनी बार और किस किस के साथ?

-सुशांत के साथ केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या आप ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया?

Advertisement

-केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान ड्रग्स कहां से मंगवाया जाता था. उसका पैसा कौन देता था, डिलिवरी करने कौन आता था?

-हमें जानकारी है कि सुशांत ने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान ज्यादा ड्रग्स का सेवन किया, रिया ने कई जानकारियां इसको लेकर दी हैं.

-पावना फार्महाउस में पार्टी में ड्रग्स सेवन होता था सबूत है हमारे पास, एक्सप्लेन कीजिए, फार्महाउस पर आप कितनी बार और कब कब गईं?

-हमारे पास बोटमेन का बयान है, सुशांत के ड्राइवर का बयान है, फार्महाउस सुपरवाइजर रईस का बयान है, और रिया का बयान भी है.

-रिया ने ड्रग्स को लेकर आपके खिलाफ बयान दिया है एक्सप्लेन करिए.

-सुशांत के साथ कितनी बार आपने ड्रग्स सेवन किया है? 

-कितनी बार आपने ग्रुप्स में ड्रग्स का सेवन किया है उस ग्रुप्स में कौन-कौन शामिल थे?

-थाईलैंड आप सुशांत के साथ कब गई?

-क्या थाईलैंड टूर पर ड्रग्स का सेवन किया गया था और कौन-कौन लोग थे उस टूर पर?

-क्या आप जया साहा को जानती हैं?

-क्या आप KWAN की किसी पार्टी में कभी शामिल हुई थीं?

-आपको पता है ड्रग्स का सेवन करना कानूनन जुर्म है? 

-क्या आप भी ड्रग्स इस्तेमाल के लिए किसी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थी, यदि हां तो और कौन कौन लोग शामिल थे उस ग्रुप में?

Advertisement

-क्या आप किसी ड्रग पेडलर के सम्पर्क में थी या आपने कभी उससे ड्रग्स खरीदा?

-ड्रग्स खरीदा तो कब और किसके लिए?

दीपिका से पूछताछ के लिए एनसीबी की सवालों की लिस्ट तैयार है. सवाल उस ड्रग्स चैट से शुरू तो होगा, लेकिन कहां खत्म होगा कोई नहीं जानता.

एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका से ये 9 सवाल पूछे जा सकते हैं-

क्या डिप्रेशन का शिकार होने के बाद ही दीपिका ड्रग्स लेने लगी?
क्या डिप्रेशन के दौरान ही दीपिका क्वान की मैनेजर करिश्मा के संपर्क में आई?
क्या करिश्मा से डिप्रेशन की बात करते करते वो ड्रग्स की दुनिया में उतर गई?
क्या दीपिका को ड्रग्स का चस्का बॉलीवुड की पार्टियों से लगा?
दीपिका पादुकोण को ड्रग्स आखिर कहां से मिलता था?
क्या हर बार वो क्वान की मैनेजर से ही ड्रग्स मंगवाती थी?
या फिर कोई और पेडलर था, जो दीपिका के संपर्क में था?
बॉलीवुड में आम तौर पर ड्रग्स पार्टियों में ज़्यादा ली जाती है, तो दीपिका के बाकी ड्रग पार्टनर कौन हैं?
दीपिका के साथ कौन से दूसरे सेलिब्रिटी इस ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हैं?

एनसीबी ने श्रद्धा से पूछने के लिए सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की है. जिसमें वो शामिल सवालों के जवाब श्रद्धा को देने होंगे. क्या हैं वो सवाल?

Advertisement

ये हैं वो 26 सवालों की ल‍िस्ट-  

अपना मोबाइल नंबर बताएं.
कितने मोबाइल फोन इस्तेमाल करती हैं आप?
ये नंबर कितने वक्त से इस्तेमाल कर रही हैं?
पहली बार सुशांत से कब और कैसे मिली?
पहली बार रिया से कब और कैसे मिली?
28 मार्च 2019 पावना में फिल्म छिछोरे की पार्टी हुई थी. बताएं हां या ना में? 
क्या-क्या हुआ था उस पार्टी में?
ड्रग्स का सेवन किया गया था बताएं?
क्या आप भी ड्रग्स लेती हैं?
अगर सेवन करती हैं तो क्या कभी-कभी, या आदतन? 
उस पार्टी में ड्रग्स सेवन हुआ था. सबूत हैं हमारे पास, एक्सप्लेन कीजिए.
हमारे पास बोटमैन का बयान है. सुशांत के ड्राइवर का बयान है. रईस का बयान है. और रिया का बयान भी है.
रिया ने ड्रग्स को लेकर आपके खिलाफ बयान दिया है. एक्सप्लेन करिए.
सुशांत के साथ कितनी बार आपने ड्रग्स का सेवन किया है? 
क्या ग्रुप्स में आपने ड्रग्स सेवन किया है? उस ग्रुप में कौन-कौन शामिल थे?
जया साहा से कब और कैसे मिल?
जया के साथ आपकी ड्रग्स चैट हमारे पास मौजूद है. उसे एक्सप्लेन कीजिए. 
उस चैट के बारे में बताएं. 
एसएलबी (SLB) कौन है? जिससे आप मिलना चाहती थी और क्यों?
क्या उससे मुलाकात हुई, अगर हुई तो कितनी बार? 
आप क्या CBD आयल ड्रग का सेवन करती हैं या किसी और के लिए मंगवा रही थी यह ड्रग? 
CBD ऑइल जया किस जिंदल के जरिये आप को भेजने की बात कर रही है? एक्सप्लेन किजीए. 
आपको पता है ड्रग्स का सेवन करना कानूनन जुर्म है? 
क्या आप इस चैट में ग्रुप एडमिन थीं? कौन-कौन लोग शामिल थे उस ग्रुप में?
क्या आप करिश्मा को जानती हैं?
सारा के साथ क्या आपने ड्रग्स सेवन किया है?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement