दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. उन्होंने दो शादियां की हैं. सलमा से शादी के सालों बाद उन्हें एक्ट्रेस हेलेन से प्यार हुआ था. एक इंटरव्यू में सलीम ने बताया हेलेन से शादी करना अचानक से लिया गया फैसला नहीं था. उन्होंने घरवालों को पहले ही बता दिया था वो हेलेन से प्यार करते हैं.
दूसरी शादी पर क्या बोले सलीम खान?
बीवी सलमा से लेकर चारों बच्चों (सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा) सब उनके रिश्ते के बारे में जानते थे. जूम को दिए पुराने इंटरव्यू में सलीम खान कहा था- ऐसा नहीं था मैं अपनी शादी से परेशान था इसलिए हेलेन संग दूसरी शादी की. सलमा पहली इंसान थी जिन्हें मैंने बताया कि मैं हेलेन के प्यार में हूं. इससे पहले उन्हें गॉसिप मैगजीन या किसी और से इस रिश्ते का पता चलता मैंने खुद बता दिया. बच्चों के रिएक्शन पर भी सलीम ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा था- तब बच्चे यंग थे. उनके पास ज्यादा चॉइस नहीं थी.
बच्चों को कैसे बताया था?
सलीम खान के मुताबिक, बच्चे हमेशा अपनी मां की साइड थे. लेकिन सलमा ने इस सिचुएशन को अच्छे से हैंडल किया था. ऐसा नहीं था जब मैंने सलमा को अपने और हेलेन के रिश्ते के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे शानदार बातें बोलीं. यकीनन ही मेरे और सलमा के बीच दिक्कतें हुई थीं लेकिन शॉर्ट टाइम के लिए. इसके बाद उन्होंने चीजों को कुबूल किया. जब मैंने बच्चों को बताया था वो काफी यंग थे. बच्चों ने तब मुझे नहीं समझा होगा लेकिन अब वो बड़े और मैच्योर हो चुके हैं, अब वो चीजों को समझेंगे.
मैंने बच्चों से कहा था- मेरी जिंदगी में दूसरा इंसान है. मैंने उससे शादी की है. मैं तुमसे ये उम्मीद नहीं करता हूं कि तुम अपनी मां जैसा उन्हें प्यार दो. मैं बस इतना चाहता हूं कि तुम उन्हें अपनी मां जैसी इज्जत देना. जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, ये चीजें टेक्नीक के साथ नहीं चलती है. आपको अपने रिश्तों के साथ ईमानदार रहना पड़ता है. आपको चीजों को कबूल करना होता है. मैं हेलेन के साथ जा सकता था. शायद वो इसके खिलाफ नहीं होतीं. लेकिन मेरा धर्म मुझे दूसरी शादी की इजाजत देता है. मैं उन्हें (हेलेन) स्टेट्स देना चाहता था. इसलिए मैंने उनसे शादी की.
सलीम-सलमा की शादी 1964 में हुई थी. वहीं हेलेन संग उन्होंने 1981 में दूसरी शादी की. पहली शादी से सलीम खान के 4 बच्चे हैं. वहीं हेलेन ने अर्पिता खान को गोद लिया था.