scorecardresearch
 

प्रभास, टाइगर, कार्तिक आर्यन, किसे डेट-शादी करना चाहती हैं कृति सेनन?

कृति से पूछा गया कि वे प्रभास, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन में से किसके साथ फ्लर्ट, डेट और शादी करना चाहेंगी? इस मुश्किल सवाल का जवाब देते हुए कृति सेनन ने कहा कि वे कार्तिक आर्यन के साथ फ्लर्ट, टाइगर श्रॉफ के साथ डेट और प्रभास के साथ शादी करना पसंद करेंगी.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृति सेनन ने बताया टैलेंट ही सबसे जरूरी
  • इंडिया टुडे माइंड रॉक्स का हिस्सा बनीं कृति
  • रैपिड फायर राउंड में पूछे गए ये सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2021 में हिस्सा लिया. यहां कृति सेनन ने रैपिड फायर राउंड खेला. कृति सेनन से एक बड़ा ही मजेदार सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देने में कृति सेनन को काफी समय लगा. वे कंफ्यूज भी दिखीं. आखिरकार ये सवाल बेहद मुश्किल जो था. 

रैपिड फायर राउंड में कृति का मजेदार जवाब

कृति से पूछा गया कि वे प्रभास, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन में से किसके साथ फ्लर्ट, डेट और शादी करना चाहेंगी? इस मुश्किल सवाल का जवाब देते हुए कृति सेनन ने कहा कि वे कार्तिक आर्यन के साथ फ्लर्ट, टाइगर श्रॉफ के साथ डेट और प्रभास के साथ शादी करना पसंद करेंगी. मालूम हो, कृति सेनन इन तीनों ही हीरोज संग काम कर चुकी हैं. कृति ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से की थी. इस मूवी को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था. वहीं कार्तिक संग कृति ने लुका छुपी में काम किया है. मूवी को बेहद पसंद किया गया था.

बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए टैलेंट से ज्यादा कॉन्टेक्ट की जरूरत? कृति सेनन ने दिया जवाब
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

प्रभास के साथ कृति सेनन की फिल्म की रिलीज में अभी वक्त लगेगा. दोनों आदिपुरुष में साथ काम कर रहे हैं. ये पहली बार होगा जब कृति सेनन बाहुबली स्टार प्रभास संग स्क्रीन शेयर करेंगी. इवेंट में कृति सेनन ने अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की. ये भी बताया कि वे अपनी पिछली रिलीज फिल्म मिमी के कैरेक्टर के साथ कैसे रिलेट कर पाई थीं.

100 करोड़ की फिल्म या बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, दोनों में किसे चुनेंगी कृति सेनन?
 

कृति को टैलेंट पर है सबसे ज्यादा भरोसा

कृति सेनन ने कहा कि उनके हिसाब से टैलेंट शाइन करता है. अगर किसी के पास कॉन्टेक्ट है तो उसका फायदा भी होता है लेकिन अंत में टैलेंट ही काम आता है. बकौल कृति-  मुझे लगता है कि अंत में टैलेंट ही है जो शाइन करता है. मुझे इस बात में कोई बुराई नहीं लगती है अगर मैं किसी के पास जाकर उनसे काम मांगती हूं तो. अगर आप अच्छा काम कर रहे हो तो लोग वो देखते हैं. सब कुछ बिजनेस है. अगर उन्हें लगेगा कि आप उनके काम में अपना वैल्यू डाल सकते हो तो वो जरूर आपको काम देंगे. 

 

Advertisement
Advertisement