scorecardresearch
 

विवादों से घिरे अनुराग कश्यप, बचाव में आए 'पंचायत' के 'प्रहलाद चा', बोले- ईमानदार आदमी...

अनुराग कश्यप कई बार अपने विवादित बयानों के कारण लोगों के निशाने पर आए हैं. उन्हें इसके कारण कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. अब उनके बचाव में 'पंचायत' सीरीज के 'प्रहलाद चा' यानी एक्टर फैसल मलिक सामने आए हैं.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप के विवादित बयानों का पंचायत के प्रहलाद चा ने किया बचाव (Photo: Black Hat, Instagram @whoisfaizalmalik)
अनुराग कश्यप के विवादित बयानों का पंचायत के प्रहलाद चा ने किया बचाव (Photo: Black Hat, Instagram @whoisfaizalmalik)

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के साथ-साथ विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियां बटोरते आए हैं. वो इंडस्ट्री के कई मुद्दों पर ऐसी बात सामने रख देते हैं जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. अब इसी बीच अनुराग के विवादित बयानों के बचाव में 'पंचायत' सीरीज के एक्टर फैसल मलिक सामने आए हैं. उन्होंने फिल्ममेकर के गुस्से का असली कारण बताया है.

क्यों अचानक भड़क जाते हैं अनुराग कश्यप?

फैसल मलिक का कहना है कि अनुराग को सिनेमा से बेहद लगाव है. वो बहुत क्रिएटिव इंसान हैं. वो सिनेमा के लिए काफी ज्यादा भावुक हैं. फैसल ने ये भी कहा कि अनुराग सिनेमा के मामले में सबसे बेहतरीन इंसान हैं. वो अपने काम को लेकर बहुत ईमानदार हैं जिसकी वजह से अनुराग का गुस्सा गलत चीजों पर भड़क पड़ता है. 

फैसल ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा, 'अगर आप अनुराग सर के काम को देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि क्यों वो इतना जल्दी चीजों पर भड़क जाते हैं. वो इस तरह के इंसान हैं जिन्होंने सभी चीजों में काम किया हुआ है. वो प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर रह चुके हैं. उन्होंने एक शो भी चलाया है. वो बहुत ईमानदार इंसान हैं. और ईमानदार आदमी थोड़ा सा टेढ़ा होता है. उनका दिमाग थोड़ा सटक जाता है.'

Advertisement

अनुराग की तारीफ में क्या बोले फैसल मलिक?

फैसल मलिक ने आगे अनुराग कश्यप के आर्ट और काम करने के तरीके की तारीफ की. उनका कहना है कि जबतक अनुराग कश्यप मौजूद हैं, सभी आर्टिस्ट्स को उनके साथ काम करना चाहिए. क्योंकि उन्हें सिनेमा से बेहद लगाव है, उन्हें फिल्में बनाने के अलावा और कुछ नहीं आता है. फैसल ने ये भी कहा कि अनुराग ने कई नए डायरेक्टर्स को बनाया है जो आज इंडस्ट्री में शानदार काम कर रहे हैं.

एक्टर ने कहा, अनुराग सर ने इंडस्ट्री को कई शानदार डायरेक्टर्स से नवाजा है. वो सभी आज बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. ये साबित करता है कि सिनेमा के प्रति वो कितनी शिद्दत से काम करते हैं. तो जब भी कोई उन्हें गलत बताता है या उनसे उनकी आर्ट के साथ खिलवाड़ करने की बात कहता है, वो सटक जाते हैं. सिनेमा की जब बात आती है, तब वो एक महान इंसान बन जाते हैं.'

बता दें कि फैसल मलिक लाइमलाइट में आने से पहले अनुराग कश्यप के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में एक इंस्पेक्टर का रोल किया था. फिर उसके बाद उन्होंने अनुराग के साथ कई छोटे प्रोजेक्ट्स संभाले. लेकिन फैसल का नाम 'पंचायत' सीरीज से ही बना.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement