scorecardresearch
 

TV की ये 'नागिन' रणबीर-आलिया से पहले हुईं इंडस्ट्री में लॉन्च, अब ब्रह्मास्त्र में दिखेगा असली जुनून

रणबीर ने 2007 में सावंर‍िया से और आल‍िया ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं मौनी रॉय ने 2006 में क्योंक‍ि सास भी कभी बहू थी सीर‍ियल से एंटरटेनमेंट की दुन‍िया में कदम रख लिया था. हालांक‍ि मौनी का यह डेब्यू छोटे पर्दे से था. इस लिहाज से ब्रह्मास्त्र उनके कर‍ियर में ब‍िग ब्रेक से कम नहीं है.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रह्मास्त्र में विलेन बनी हैं मौनी रॉय
  • नाग‍िन के रोल में हुईं मशहूर
  • रणबीर-आल‍िया से पहले रखा इंडस्ट्री में कदम

16 साल पहले एकता कपूर की सीर‍ियल क्योंक‍ि सास भी कभी बहू थी में 'कृष्णा तुलसी' नाम की एक लड़की नजर आई थी. यह लड़की कोई और नहीं बल्क‍ि एक्ट्रेस मौनी रॉय थीं. इस सीर‍ियल में उन्हें नोट‍िस तो किया गया पर यह उनकी पहचान नहीं बनी. मौनी को कई शोज और फिल्मों के बाद 2015 में आई सुपर-नैचुरल शो नाग‍िन से शोहरत मिली. अब वे बड़े पर्दे पर बड़ा रोल निभाने जा रही हैं. मौनी ब्रह्मास्त्र में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इससे पहले क‍ि हम उनके किरदार पर चर्चा करें आइए एक नजर डालें मौनी के अब तक इस फ‍िल्मी सफर पर. 

मौनी ने 2006 में क्योंक‍ि सास भी कभी बहू सीर‍ियल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया. यान‍ि वे रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट दोनों से पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी थीं. रणबीर ने 2007 में सावंर‍िया से और आल‍िया ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मौनी के पास इन दोनों स्टार्स से एक साल ज्यादा वर्क एक्सपीर‍ियंस है. हालांक‍ि मौनी ने छोटे पर्दे से अपना एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसल‍िए ब्रह्मास्त्र उनके कर‍ियर में ब‍िग ब्रेक से कम नहीं है. 

Brahmastra का रिव्यू करते हुए 3 बार कुर्सी से गिर पड़े KRK, ट्रेलर को बताया वाहियात

ये हैं मौनी के पॉपुलर कैरेक्टर्स 

मौनी ने टेलीव‍िजन में कई शोज किए जिनमें देवों के देव महादेव में सती, नाग‍िन में श‍िवान्या उनके सबसे पॉपलर किरदार हैं. नाग‍िन की भूम‍िका में मौनी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं फिल्मों की बात करें तो मौनी ने 2011 में पंजाबी फ‍िल्म हीरो ह‍िटलर इन लव से बड़े पर्दे पर एंट्री ली थी. इसके बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर्स आते रहे. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

अक्षय कुमार, राजकुमार राव संग कर चुकी हैं काम 

2018 में मौनी को अक्षय कुमार के अपोज‍िट फिल्म गोल्ड में अहम रोल मिला. वे इस फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूम‍िका में थीं. पर अभी भी मौनी को वो पहचान नहीं मिली थी जितना क‍ि वे डिजर्व करती हैं. 2019 में उन्हें रोमियो अकबर वाल्टर, मेड इन चाइना, 2020 में लंदन कॉन्फ‍िडेंश‍ियल, 2021 में वेले मिली. इन सभी फिल्मों में मौनी ने अच्छा परफॉर्म किया और आज नतीजा ये है क‍ि वे ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फ‍िल्म का हिस्सा हैं. 

Brahmastra Trailer Release: आ रहा अस्त्रों का देवता 'ब्रह्मास्त्र', एक्शन-एडवेंचर से भरपूर रणबीर-आलिया की फिल्म

अंधेरों की रानी है 'जुनून'
 
ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय निगेट‍िव रोल में हैं. उनके किरदार का नाम 'जुनून' है जो क‍ि अंधेरों की रानी है. फिल्म के ट्रेलर में जुनून ब्रह्मास्त्र को पाने के लिए अपनी फौज इकट्ठा करती है. वह इसका गलत इस्तेमाल कर दुन‍िया में राज करना चाहती है. अब जुनून आख‍िर कौन है और उसे क्या चाह‍िए इसकी पूरी कहानी तो फिल्म रिलीज होने पर पता चलेगा. 

ये है फिल्म की कास्ट 
 
अयान मुखर्जी निर्देश‍ित इस फिल्म में रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट लीड रोल में हैं. उनके अलावा इसमें अम‍िताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़‍िया, दिव्येंदु शर्मा, ध्रुव सहगल, सौरव गुर्जर और शाहरुख खान (कैमियो) शाम‍िल हैं. छोटे पर्दे पर मौनी ने सुपर-नैचुरल स्टोरी में अपनी दमदार छव‍ि बनाई है, अब ब्रह्मास्त्र में उनकी यही इमेज बन पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement