scorecardresearch
 

Monalisa funny video: बाबा ने मारा Monalisa को थप्पड़! इंस्टा रील देख यूजर्स बोले 'क्यूट अंकल'

इस रील में मोनाल‍िसा और उनके पापा एक वॉयओवर पर वीड‍िसो बनाते दिखाई दे रहे हैं. लेक‍िन कहां मोनाल‍िसा कैमरे की क्वीन और कहां पर्दे से कोसों दूर उनके पेरेंट्स. मोनाल‍िसा जिस तरह कैमरे पर अपनी एक्ट‍िंग की प्रो हैं, उनके पापा ठीक इसके उलट हैं. वे वॉयसओवर पर अपनी स्माइल नहीं रोक पाते हैं, पर बेटी के कहे अनुसार एक्ट‍िंग करने की कोश‍िश करते हैं.

Advertisement
X
मोनाल‍िसा और उनके पापा
मोनाल‍िसा और उनके पापा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पापा संग मोनाल‍िसा का क्यूट वीड‍ियो
  • बेटी के इशारों पर बेटी को ही लगाई थप्पड़
  • फैंस ने की तारीफ

इंटरनेट सेंसेशन एक्ट्रेस मोनाल‍िसा सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. आए दिन उनके लाजवाब पोस्ट्स वायरल रहते हैं. लेक‍िन हुस्न की मल्ल‍िका मोनाल‍िसा स‍िर्फ अपनी अदाओं का जलवा नहीं बल्क‍ि फैमिली बॉन्ड‍िंग पर भी वीड‍ियोज बनाती करती हैं. अपने पति विक्रांत स‍िंह राजपूत के साथ उनके मजेदार इंस्टाग्राम रील्स मोनाल‍िसा के फैंस को खूब भाते हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने पापा के साथ एक क्यूट रील शेयर किया है. 

इस रील में मोनाल‍िसा और उनके पापा एक वॉयओवर पर वीड‍ियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. लेक‍िन कहां मोनाल‍िसा कैमरे की क्वीन और कहां पर्दे से कोसों दूर उनके पेरेंट्स. मोनाल‍िसा जिस तरह कैमरे पर अपनी एक्ट‍िंग की प्रो हैं, उनके पापा ठीक इसके उलट हैं. वे वॉयसओवर पर अपनी स्माइल नहीं रोक पाते हैं, पर बेटी के कहे अनुसार एक्ट‍िंग करने की कोश‍िश करते हैं. अपने पापा के इस अनाड़ी अभ‍िनय पर मोनाल‍िसा ने खुद भी कमेंट किया है. वे लिखती हैं- 'ओवरएक्ट‍िंग...बाबा इतने सारे रिएक्शंस दे रहे हैं...' 

'अब मेरा टैलेंट देखा जाता है', 40 पार Lara Dutta ने बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस की उम्र के टैबू पर कही ये बात

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

फैंस ने की मोनाल‍िसा के पापा की तारीफ 

एक्ट्रेस के फैंस ने बाप-बेटी के इस मजेदार रील पर लाफ‍िंग इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. कुछ ने उन्हें क्यूट कहा तो कुछ ने मोनाल‍िसा के लुक को फैब्यूलस बताया है. रील में मोनाल‍िसा के पापा बेटी को प्यार से सिर पर मारते दिखे, जिसपर फैंस हंसते हुए लिखते हैं 'वो थप्पड़.' एक यूजर ने मोनाल‍िसा के पापा के लिए लिखा - 'दीदी आपके बाबा ट‍िप‍िकल बंगाली फादर लगे हैं, क्यूट अंकल.' 

Advertisement

देर रात धर्मेद्र ने किया ट्वीट, परेशान फैन ने बोला- सो जाओ सर, मिला ये जवाब

निगेट‍िव रोल से छाईं मोनाल‍िसा 

मोनाल‍िसा अपने पति विक्रांत के साथ भी फन रील्स शेयर करती हैं. मोनाल‍िसा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह अपनी ग्लैमरस इमेज बनाई, हिंदी सीर‍ियल्स में भी उनके दमदार रोल्स ने लोगों को इंप्रेस किया है. नजर, दिव्य दृष्ट‍ि, नमक इश्क का सीर‍ियल्स में मोनाल‍िसा निगेट‍िव रोल में दिखीं. इसके बावजूद उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.   

 

Advertisement
Advertisement