scorecardresearch
 

देर रात धर्मेद्र ने किया ट्वीट, परेशान फैन ने बोला- सो जाओ सर, मिला ये जवाब

एक्टर धर्मेद्र को लेकर उनके एक फैन ने चिंता जाहिर की है. धर्मेद्र के देर रात ट्वीट करने पर फेन ने कहा रात को इतनी देर तक जागना ठीक नहीं. जिसको लेकर धर्मेद्र ने अपने फेन को आश्वासन भी दिया कि वह जल्द ही सो जाएंगे.

Advertisement
X
एक्टर धर्मेद्र को लेकर फेन ने जाहिर की चिंता, देर रात ट्वीट करने पर कहा इतनी रात तक जागना ठीक नहीं
एक्टर धर्मेद्र को लेकर फेन ने जाहिर की चिंता, देर रात ट्वीट करने पर कहा इतनी रात तक जागना ठीक नहीं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन ने की धर्मेद्र की सेहत की चिंता
  • देर रात तक धर्मेद्र ने किया ट्वीट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को फैंस आज भी बहुत प्यार कर करते हैं. 60 के दशक के कई ऐसे एक्टर्स जिनको लेकर फैंस के बीच अभी भी दीवानगी बरकरार है. उनमें से धर्मेंद भी आते हैं. उनके हर एक पोस्ट, वीडियो को देखने के लिए फैंस उत्सुक रहते हैं. जितना फैंस धर्मेंद्र से प्यार करते हैं उकी उतनी ही केयर भी करते हैं, यह बात तब सामने आई तब ट्विटर पर एक फैन ने धर्मेंद्र को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.

देर रात जागकर किया ट्वीट

धर्मेंद्र ने देर रात अपने ट्विटर अकाउंट से राजा मेहंदी के गाने का एक वीडियो शेयर कर उनको याद किया. सभी फैंस भी धर्मेंद्र की पोस्ट पर कमेंट कर रहे थे, इसी बीच धर्मेंद्र के एक फैन ने समय देखते हुए कहा कि इतनी रात को जागना सेहत के लिए ठीक नही है सर. धर्मेंद्र ने भी विनम्र स्वभाव से अपने फैन को कहा कि नींद के भी अपने नखरे होते हैं, अक्षय, कभी-कभी बर्दाश करने पड़ते हैं. साथ ही अपने फैन को आश्वासन दिया कि में अभी सो जाउंगा.

मोनोक्रोम फोटोज में Amy Jackson का जलवा, एक्ट्रेस ने दिखाई 'न्यू ईयर एनर्जी'

इतनी रात को जागना सेहत के लिए ठीक नही है सर !
😃

आलिया भट्ट और रणवीर के साथ आएंगे नजर

धर्मेंद्र अपनी आने वाली रॉकी और रानी फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. जिसका निर्देशन करण जोहर कर रहे हैं. धर्मेद्र की यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 द्वारा निर्मित है, जो कि 2022 में रिलीज होने वाली है. आखिरी बार धर्मेद्र यमला पगला दीवाना में नजर आए थे.

Advertisement

कार्त‍िक... कार्त‍िक... नाम लेकर एक्टर के घर के बाहर चिल्लाती रहीं लड़कियां, फिर हुआ ये 

परिवार साथ करेंगे फिल्म

पिछले साल धर्मेंद्र ने अपने फैंस को खुशखूबरी दी थी कि वह जल्द ही अपने 2 में अपने दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल और अपने पोते करण के साथ दिखाई देंगे. धर्मेद्र ने बॉलीवुड में लम्बे समय तक काम किया है. अपने एक्टिंग करियर में धर्मेद्र ने करीबन 250 फिल्में की हैं. लेकिन आजतक उन्हें एक भी फिल्मफेयर अर्वाड नहीं मिला है.

 

 


 

Advertisement
Advertisement