scorecardresearch
 

हैंडसम Milind Soman का देसी अंदाज, पगड़ी पहने शेयर की Photos

उन्होंने 60 साल की उम्र क्रॉस करने के बाद भी अपनी फिटनेस और हैंडसम पर्सनालिटी पर काफी काम किया है. अपनी डाइट पर काफी काम किया है. वे एक जबरदस्त एथलीट हैं और उनकी यही बात तो उन्हें औरों से जुदा करती है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिलिंद सोमन ने देसी अंदाज में शेयर कीं फोटोज
  • फैंस की खुशी का नहीं है ठिकाना

बॉलीवुड के हैंडसम हंक मिलिंद सोमन का तो कोई जवाब नहीं है. एक्टर ने अपने शानदार अभिनय के साथ ही अपनी फिटनेस से भी सभी को कायल कर दिया है. मिलिंद सोमन की खास बात ये है कि उन्होंने 60 साल की उम्र क्रॉस करने के बाद भी अपनी फिटनेस और हैंडसम पर्सनालिटी पर काफी काम किया है. अपनी डाइट पर काफी काम किया है. वे एक जबरदस्त एथलीट हैं और उनकी यही बात तो उन्हें औरों से जुदा करती है. 

मिलिंद का देसी अंदाज

मिलिंद सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और फैंस संग मुखातिब होते रहते हैं. अपनी वाइफ अंकिता संग वे आउटिंग और एडवेंचर करना पसंद करते हैं. हाल ही में मिलिंद ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें जैसलमेर से हैं. पहली तस्वीर में वे शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने जैसलमेर की खास लाल पगड़ी भी लगाई हुई है. उनकी ये तस्वीर देख लड़कियां खूब आकर्षित हो रही हैं और एक्टर की तारीफ करती नजर आ रही हैं. 

 

वहीं दूसरी तस्वीर की बात करें तो इसका स्वैग तो और भी अलग है. इस फोटो में वे ब्लैक कलर की जीन्स शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पगड़ी के साथ सनग्लासेज लगाए हैं और मोबाइल यूज करते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ ही मिलिंद ने कैप्शन में लिखा कि- जब जैसलमेर का सूरज हो तो इस टर्बन से ज्यादा स्टाइलिश एसेसरी और कुछ नहीं हो सकती. मैंने ट्रेडिशनल अंदाज में पहना है या नहीं?

Advertisement

Naagin 6: 'महामारी के बाद बदल चुकी है नागिन', रिलीज हुआ शो का टीजर

मिलिंद की जमकर हो रही तारीफ

मिलिंद की इस पोस्ट को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं. खासतौर पर लड़कियां उन्हें हैंडसम और स्मार्ट कह रही हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि वे बढ़ती उम्र के साथ और भी जवान होते जा रहे हैं. उनकी वाइफ अकिंता कंवर ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि- Whoa !!!!! 🔥🔥🔥🔥🔥. बता दें कि हैपी न्यू ईयर पर भी मिलिंद ने अपनी पार्टनर अंकिता संग फोटो शेयर की थी और सभी को विश किया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement